
राशा थडानी के हाथ लगी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म, श्रीलीला भी निभाएंगी अहम भूमिका
क्या है खबर?
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था, वहीं समीक्षकों से भी इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
इस फिल्म में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की तिकड़ी नजर आई थी। 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है।
अब खबर है कि इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ बन सकती है।
रिपोर्ट
राशा ने दिखा कहानी में दिलचस्पी
मिडे-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पति पत्नी और वो 2' में अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने राशा से संपर्क किया है।
खास बात यह है कि उन्होंने फिल्म की कहानी में दिलचस्पी दिखाई है और वह जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो सकती हैं।
बता दें कि राशा ने अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
श्रीलीला
फिल्म में नजर आएंगी श्रीलीला
'पति पत्नी और वो 2' में कार्तिक और राशा के साथ श्रीलीला भी नजर आएंगी। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।
फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और जल्द ही इसकी शुटिंग शुरू हो सकती है।
बता दें 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.89 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब करीब 6 साल फिल्म का सीक्वल आ रहा है।