जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर हुआ नई फिल्म का ऐलान, प्रशांत नील करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में शामिल है, जिनकी फिल्मों का इंतजार हिंदी पट्टी के दर्शक भी बेसब्री से करते हैं।
आज (20 मई) एनटीआर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, एनटीआर के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसके लिए उन्होंने 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है।
वे फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।
नई फिल्म
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स कर रहा है। फिल्म की शूटिग अगस्त, 2024 में शुरू होगी।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर साझा किया। इसके साथ उन्होंने एनटीआर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। शूटिंग अगस्त 2024 से शुरू होगी। एक पावरहाउस प्रोजेक्ट के लिए खुद को तैयार करें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Happy Birthday to the 'MAN OF MASSES' @tarak9999 ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 20, 2024
-Team #NTRNeel
Shoot begins from August 2024.
Brace yourself for a powerhouse project 🔥#HappyBirthdayNTR#PrashanthNeel @NTRArtsOfficial pic.twitter.com/UcXsyzKVhd