
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' में नजर आएंगे 'देवरा' के सितारे, प्रोमो वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का शानदार आगाज हो गया है। इस शो के पहले एपिसोड में 'जिगरा' की स्टार कास्ट पहुंची थी।
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के दूसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। शो के नए एपिसोड में जाह्नवी कपूर आने वाली हैं। इस दौरान उनके साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी मौजूद रहेंगे।
ये तिकड़ी 'देवरा' के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में पहुंचेगी।
देवरा
कहां और कब देख पाएंगे ये एपिसोड
नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'हाई एनर्जी और डबल मजा होगा इस फनीवार क्योंकि आ रहे हैं नॉर्थ और साउथ के सुपरस्टार्स।'
इस एपिसोड को आप 28 सितंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'देवरा' की बात करें तो यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
High energy aur double fun hoga iss Funnyvaar kyunki aa rahe hai North aur South ke superstars 😍🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) September 25, 2024
Catch the #Devara cast on #TheGreatIndianKapilShow, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix ✨#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/sL4sabGwER