Page Loader
कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ रोमांटिक तस्वीर, लिखा- तू मेरी जिंदगी है 
कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ रोमांटिक तस्वीर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ रोमांटिक तस्वीर, लिखा- तू मेरी जिंदगी है 

Mar 28, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक की कमान अनुराग बसु ने संभाली है। फिलहाल इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है। फिल्म में कार्तिक की जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब इस बीच कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर श्रीलीला के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है।

तस्वीर

दिवाली के दिन आएगी फिल्म

श्रीलीला के साथ कार्तिक ने यह फिल्म के सेट से साझा की है। इसमें दोनों अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तू मेरी जिंदगी है।' इस फिल्म के जरिए श्रीलीला बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। अनुराग बसु इस फिल्म के निर्देशक तो भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। श्रीलीला और कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर