Page Loader
'देवरा' का पहले दिन का पहला शो देखने पहुंचे निर्देशक एसएस राजामौली, वीडियो वायरल
'देवरा' का पहले दिन का पहला शो देखने पहुंचे एसएस राजामौली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@devaramovies)

'देवरा' का पहले दिन का पहला शो देखने पहुंचे निर्देशक एसएस राजामौली, वीडियो वायरल

Sep 27, 2024
12:18 pm

क्या है खबर?

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली हैदरबाद में फिल्म 'देवरा' का पहले दिन का पहला शो देखने सिनेमाघर में पहुंचे।

वीडियो

'RRR' में साथ काम कर चुके एनटीआर और राजामौली

सोशल मीडिया पर राजामौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैदराबाद के एक सिनेमाघर के अंदर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। बता दें कि साल 2022 में आई एनटीआर ने पिछली फिल्म 'RRR' का निर्देशन राजामौली ने ही किया था। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता राम चरण भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो