जूनियर एनटीआर की 'देवरा' से 'ताजा खबर 2' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
सिनेमाघरों की तरह हर हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर भी कुछ न कुछ नया रिलीज होता है। दर्शक भी अपनी पसंदीदा फिल्मों ओर वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मनारेंजन प्रेमियों के लिए सितंबर का ये आखिरी हफ्ता भी बेहद खास होने वाला है। कुछ फिल्में और सीरीज तो ऐसी हैं, जो पिछले काफी समय से खूब चर्चा में हैं। इसी कड़ी में फिल्म 'देवरा' भी है, जो सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'देवरा'
शुरुआत फिल्म 'देवरा' से करेते हैं, जिसके हीरो जूनियर एनटीआर है, जो इस फिल्म में डबल रोल करते नजर आएंगे। फिल्म में उनके एक्शन सीन भी जबरदस्त होंगे। जाह्नवी कपूर की यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है, वहीं सैफ अली खान फिल्म में विलेन बने हैं। फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पहले दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी। 'देवरा' 27 सितंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'लव, सितारा'
अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला फिल्म 'लव, सितारा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नागा चैतन्य के साथ सगाई के बाद अभिनेत्री की यह पहली फिल्म होगी। वंदना कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव सितारा' एक ऐसे परिवार की कहानी सामने लाएगी, जिसमें जबरदस्त ड्रामा, शादी में अशांति और कई सारे रहस्य शामिल हैं। फिल्म में शोभिता ने सितारा की भूमिका निभाई है, जो एक सफल इंटीरियर डिजाइनर है। 27 सितंबर को ZEE5 पर यह फिल्म रिलीज हो रही है।
'ताजा खबर सीजन 2'
जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी बेहद पसंद आई थी। अब इसका दूसरा भाग 'ताजा खबर 2' 27 सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आने वाला है। भुवन इसमें एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे, वहीं अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर भी दूसरे सीजन में बनी रहेंगी। इस सीरीज में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसे एक अनोखा वरदान मिलता है।
'बिन्नी एंड फैमिली'
वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन फिल्म 'बिन्नी एंड फैमली' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। बिन्नी एंड फैमिली' न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी, बल्कि उन सभी को प्रेरित करेगी और जोड़ेगी भी, जो पारिवारिक संबंधों को महत्व देते हैं। निर्माताओं के मुताबिक, इस फिल्म का लक्ष्य हर पीढ़ी को एक-दूसरे के करीब लाना है।