
जैकलीन फर्नांडिस ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने सोमवार (23 अक्टूबर) को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह बाबा केदार की भक्ति में लीन नजर आईं। इस यात्रा के दौरान जैकलीन के साथ उनके करीबी दोस्त भी मौजूद थे, जिनमें बिजनेसमैन अभिजीत राजन और अक्षत राजन का नाम शामिल है। जैकलीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह दोस्तों के साथ मौज मस्ती करती नजर आ रही हैं।
फिल्म
ऐसा है जैकलीन का फिल्मी सफर
जैकलीन ने साल 2009 में आई फिल्म 'अलादीन' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री अब तक 'हाउसफुल', 'रेस 2', 'किक', 'जुड़वां 2', 'भूत पुलिस', 'अटैक', 'सर्कस' और 'राम सेतु' जैसी अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जैकलीन को पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया था। हालांकि, वह फिल्म के महज एक गाने में डांस करती नजर आई थीं। आने वाले दिनों में जैकलीन 'फतेह' में दिखाई देंगी।