
'बिग बॉस 19' के लिए कितनी फीस ले रहे सलमान खान? सामने आई ये बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन की मेजबानी भी अभिनेता सलमान खान को ही सौंपी गई है। अब 'बिग बॉस 19' को लेकर सलमान की फीस का बड़ा खुलासा हो गया है। आइए जानें वह इस सीजन से कितने करोड़ रुपये कमा सकते हैं।
खुलासा
प्रति सप्ताह मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने शो 'बिग बॉस 19' के लिए निर्माताओं से 120-150 करोड़ रुपये के बीच चार्ज किए हैं। वह 15 सप्ताह तक यह शो होस्ट करने वाले हैं और उन्हें प्रति वीकेंड लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। 'बिग बॉस OTT 2' के लिए सलमान ने 96 करोड़ रुपये लिए थे। खबर है कि निर्माता 'बिग बॉस 19' को अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाने वाले हैं।
बिग बॉस 19
इन प्रतियोगियों के नाम पर चर्चा
'बिग बॉस 19' इस बार अगस्त के आखिरी सप्ताह यानी 29 अगस्त और 30 अगस्त को शुरू होगा। चर्चा है कि इस बार शो में UAE की हिजाबी डॉल हबूबू की भी एंट्री होगी। प्रतियोगियों की सूची में लता सभरवाल से लेकर आशीष विद्यार्थी, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, कनिका मान, राज कुंद्रा, डेजी शाह, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत और मिकी मेकओवर का नाम शामिल है।