ठग सुकेश का जैकलीन फर्नांडिस के नाम खत, लिखा- तुमसे मिलने को बेकरार हूं
क्या है खबर?
200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखा है।
सुकेश ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन को चिट्ठी लिखी है।
सुकेश इसे पहले भी कई बार जैकलीन के लिए जेल से पत्र लिख चुका है।
इस दौरान वह अभिनेत्री के प्रति अपने प्यार का जिक्र करता है और उस समय के बारे में बताता है, जो दोनों ने साथ बिताया।
पत्र
सुकेश ने यूं किया अपनी भावनाओं का इजहार
सुकेश ने लिखा, 'सबसे पहले तो बता दूं कि मैं तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं। तुम्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में योगदान के लिए डिस्टिंक्टिव इंटरनेशनल अरब फेस्टिवल अवार्ड्स (DIAFA) 2023 में सम्मानित किया गया। तुम्हें अंदाजा भी नहीं कि मैं तुम्हारे लिए कितना खुश हूं लव। तुम भारतीय मनोरंजन जगत की शानदार कलाकार हो।'
उसने आगे लिखा, 'अवॉर्ड फंक्शन में तुम सफेद रंग के गाउन में कमाल लग रही थीं। बेबी तुम्हें देखकर मैं दंग रह गया। तुम मेरी दुनिया हो।'
बयान
तुमने मेरी रातों की नींद उड़ा दी- सुकेश
सुकेश ने चिट्ठी में जैकलीन की कुछ अन्य तस्वीरों का जिक्र किया है।
उन्होंने लिखा, 'बेबी तुम्हारी हालिया दो तस्वीरें- जिनमें तुम लाल और पिंक साड़ी में नजर आ रही हो, वो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन ग्लिटरी लहंगा में जो तुम्हारा फोटोशूट है, उसने मेरा दिल चुरा लिया है। तुमने मेरी रातों की नींद उड़ा दी है। मेरे सारे ख्याल सिर्फ तुम्हारे बारे में होते हैं। मैं तुमसे मिलने के लिए बेताब हूं। मैं तुम्हें याद करता हूं।'
मामला
सुकेश पर लगे ये आरोप
सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उस पर रंगदारी वसूलने का भी आरोप है। वह जबरन वसूली रैकेट का मुखिया है।
इस मामले में जैकलीन का भी नाम है और उनसे कई बार इस संदर्भ में पूछताछ हो चुकी है।
सुकेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बताया था कि जैकलीन से जनवरी, 2021 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी।
इस दौरान उसने अभिनेत्री को कई मंहगे तोहफे भी भेजे।