मीका सिंह को जेल में बंद ठग सुकेश ने दी चेतावनी, जैकलीन पर कसा था तंज
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले काफी समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका विवादित रिश्ता लोगों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। अब एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए हैं।
हांलाकि, इस बार जैकलीन और सुकेश को सुर्खियों में लेकर आए हैं गायक मीका सिंह।
आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
प्रतिक्रिया
मीका ने जैकलीन की तस्वीर पर कर दी थी टिप्पणी
पिछले दिनों जैकलीन ने एक्स पर हॉलीवुड स्टार जीन क्लॉड वैन डेम संग अपनी एक तस्वीर साझा की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दिग्गज वैन डैम के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती।'
उनकी उस तस्वीर पर कईयों ने प्रतिक्रियाओं दी, लेकिन सबका ध्यान मीका ने खींचा।
उन्होंने लिखा, 'बहुत खूबसूरत लग रही हो। यह सुकेश से कहीं बेहतर है।'
उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई। हालांकि, मीका ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
इस तस्वीर पर हुआ विवाद
With the legend Van Dam!! Can’t wait for this collab! pic.twitter.com/NsVVF9O7EZ
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) September 29, 2023
जवाब
जैकलीन के लिए क्या अच्छा है, यह तुम नहीं बताओगे- सुकेश
मीका की टिप्पणी के जवाब में सुकेश ने अपने वकील द्वारा सार्वजनिक किए गए एक पत्र के जरिए चेतावनी भेजी है।
पत्र में सुकेश ने मीका को एक बुरा आदमी कहा और जैकलीन के जीवन में उनके हस्तक्षेप की आलोचना भी की।
सुकेश ने लिखा, 'मीका मैं समझ गया कि तुम क्या करने की कोशिश कर रहे हो। सबसे पहले कहानी यह है कि तुम इस पर कमेंट करने में सक्षम नहीं हो कि जैकलीन के लिए क्या अच्छा है?'
चेतावनी
सुकेश ने सरेआम दी मीका को धमकी
सुकेश ने आगे लिखा, 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सब खुलेआम है, लेकिन तुम्हारे पास बहुत सारा कचरा है, खासकर महिलाओं के साथ तुम्हारे आचरण को लेकर।'
उसने लिखा, 'दोस्त, अगली बार तुम्हें ऐसी सलाह नहीं मिलेगी, बल्कि तुम्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। तुम्हारा कचरा खुले में और उजागर हो जाएगा और ढेर सारे कानूनी मुकदमे चलेंगे, जिससे तुम दिवालिया हो जाओगे, मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं मिस्टर मीका सिंह।'
सुझाव
मीका को सुकेश ने दी ये सलाह
सुकेश ने लिखा, 'बेहतर होगा कि तुम अपने सम्मान और गरिमा की रक्षा करो और दूसरे लोगों की जिंदगी में अपनी नाक घुसेड़ना बंद करो।'
ट्रोल करने वालों के लिए सुकेश ने लिखा, 'मैं फिल्म 'स्कारफेस' की एक पुरानी लाइन का जिक्र करना चाहता हूं। आप सभी कॉकरोचों का एक समूह हैं और आपको मेरे जैसे लोगों की जरूरत है, जो बताए कि देखो वह 'बुरा आदमी' है। आप लोग नफरत, नकारात्मकता और ईर्ष्या को छिपाना, फैलाना जानते हैं।''
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि मीका का भी विवादों से पुराना नाता रहा है। वह राखी सावंत को किस करने से लेकर हिट एंड रन केस, मॉडल से छेड़छाड़, थप्पड़ कांड, बिपाशा बसु संग किस, कस्टम ड्यूटी चोरी और कबूतरबाजी जैसे कई आरोपों से घिर चुके हैं।
याद
सुकेश को सता रही जैकलीन की याद
सुकेश ने जैकलीन को वैन डेम के साथ उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए बधाई भी दी।
उसने लिखा, 'आखिर में जैकी, मेरे बच्चे, मेरे बोम्मा, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं। नकारात्मकता से चिंतित मत होना। मैं यहां हूं और इससे निपट लूंगा। आखिरकार यह केवल एक ही जीत का सिलसिला है। मेरी रॉकस्टार तुम्हें पागलों की तरह याद कर रहा हूं। इंतजार नहीं कर सकता।'
सुकेश कई दफा खत के जरिए जैकलीन पर प्यार लुटा चुका है।
शुरुआत
कब शुरू हुई थी जैकलीन-सुकेश की बातचीत?
सुकेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बताया था कि जैकलीन से जनवरी, 2021 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी। तिहाड़ में बंद रहते हुए भी वह लगातार उनसे बात करता था।
उस दौरान उसने अभिनेत्री को कई मंहगे तोहफे भी भेजे। जैकलीन-सुकेश रिलेशनशिप में थे। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं।
हालांकि, जैकलीन ठग से किसी भी तरह का रिश्ता होने से इनकार कर चुकी हैं। वह ठगी मामले में कई दफा अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं।
जानकारी
सुकेश के बारे में
सुकेश जालसाजी, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के 30 से अधिक हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है। वह इस समय 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसने देश की नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।
पोल