Page Loader
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने की पैपराजी का तारीफ, जानिए वजह 
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने क्यों की पैपराजी का तारीफ? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashathadani)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने की पैपराजी का तारीफ, जानिए वजह 

Jul 23, 2025
04:39 pm

क्या है खबर?

रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, राशा ने हाल ही में पैपराजी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पैपराजी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने अपनी दादी के प्रति पैपराजी के दयालुता के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अभिनेत्री ने उनकी तारीफ की है।

पोस्ट

आपने मेरा दिल बना दिया- राशा 

राशा ने लिखा, 'आज सुबह पैपराजी ने मुझे पकड़ लिया, लेकिन कैमरे में नहीं। उन्होंने मेरी दादी को कार से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते देखा और वीडियो बनाने के बजाय, उन्होंने अपने कैमरे नीचे रख दिए, उनका हाथ पकड़ा और उन्हें सुरक्षित वहां तक पहुंचाया जहाँ उन्हें जाना था।' उन्होंने आगे लिखा, 'जो बोया है, वही काटा है। नेकी छोटी से छोटी बात में भी बसती है। शुक्रिया दोस्तों, आपकी नेकदिली ने मेरा दिन बना दिया।'

फिल्म

जल्द 'लाइकी लाइका' में नजर आएंगी राशा

काम के मोर्चे पर बात करें तो राशा ने अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और इसमें उनकी जोड़ी अमन देवगन के साथ बनी। हालांकि, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब राशा फिल्म 'लाइकी लाइका' में नजर आएंगी, जिसके हीरो 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा हैं। यह फिल्म 2026 की गर्मियों में दर्शकों के बीच आएगी।