
'सिला' का नया पोस्टर आया सामने, खून से लथपथ दिखे हर्षवर्धन राणे
क्या है खबर?
अभिनेता हर्षवर्धन राणे पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'सिला' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान ओमंग कुमार ने संभाली है, जिन्हें 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। इस रोमांटिक एक्शन ड्रासा फिल्म में हर्षवर्धन की जोड़ी सादिया खतीब के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'सिला' से हर्षवर्धन की नई झलक सामने आ गई है।
सिला
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
सामने आए पोस्टर में हर्षवर्धन खून से लथपथ दिख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, वहीं इप्सिता भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि 'सिला' के अलावा हर्षवर्धन के पास फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी है, जिसके निर्देशक मिलाप मिलन हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री सोनम बाजवा के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
HARSHVARDHAN RANE AS VIRAT – 'SILAA' NEW POSTER UNVEILS... Following the motion poster launch, Team #Silaa has now unveiled the first solo poster, featuring lead actor #HarshvardhanRane as #Virat.#SadiaKhateeb stars as the female lead in this romantic-action drama, directed by… pic.twitter.com/0yjhG7qDXs
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2025