Page Loader
करण जौहर की फिल्म 'सरजमीन' के निर्देशक कायोज ईरानी कौन हैं? अभिनय में भी आजमाया हाथ
कायोज ईरानी को जानते हैं आप? (तस्वीर: एक्स/@kayoze)

करण जौहर की फिल्म 'सरजमीन' के निर्देशक कायोज ईरानी कौन हैं? अभिनय में भी आजमाया हाथ

Jul 03, 2025
08:17 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर मौजूदा वक्त में फिल्म 'सरजमीन' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की तिकड़ी नजर आएगी। 'सरजमीन' के निर्देशन की कमान कायोज ईरानी ने संभाली है, जिनकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आइए जानें कायोज आखिर हैं कौन।

शुरुआत

बोमन ईरानी के बेटे हैं कायोज

कायोज एक भारतीय अभिनेता और निर्देशक हैं। वह दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे हैं। उनका जन्म 20 नवंबर, 1987 को मुंबई में हुआ था। वे पारसी मूल के हैं। बता दें कि कायोज ने मुंबई के किशिंचंद चेलाराम कॉलेज (KCC) से फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। वह आज भी अपने कॉलेज किशिंचंद चेलाराम कॉलेज के मीडिया विभाग के कार्यों में सक्रिय सदस्य बने हुए हैं।

करियर

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कायोज

कायोज ने साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने 'बॉम्बे टॉकीज' (2013) और 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' (2016) जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2021 में आई फिल्म 'अजीब दास्तां' के जरिए कायोज ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। कायोज फिल्म 'धमाका' (2021) के सहायक निर्देशक भी रह चुके हैं।