
कान्स 2025: रेड कार्पेट पर उतरीं शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
हर बार की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए बहुत खास रहा है।
अब तक अनुपम खेर, मौनी रॉय, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, नैन्सी त्यागी और नितांशी गोयल जैसे सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल हाल ही में सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।
फिल्म के प्रीमियर के बाद दोनों रेड कार्पेट पर उतरीं।
लुक
हरे रंग की साड़ी पहनकर पहुंचीं शर्मिला
अब कान्स 2025 से शर्मिला और सिमी का लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
कान्स में शर्मिला ने हरे रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं सिमी आइवरी रंग की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर चलती दिखीं।
'अरण्येर दिन रात्रि' की स्क्रीनिंग के बाद इस फिल्म को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
इस दौरान शर्मिला की बेटी सबा पटौदी उनके साथ मौजूद थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Sharmila Tagore, Simi Garewal (@simigarewalofficial), and Wes Anderson (@wesandersonfc) graced the red carpet at the 78th Cannes Film Festival for a special screening of Satyajit Ray’s 1970 classic Aranyer Din Ratri. A timeless film celebrated on a global stage.✨… pic.twitter.com/FogBKRTrAg
— Masala! (@masalauae) May 20, 2025