Page Loader
कान्स फिल्म फेस्टिवल: कब और कहां देख सकेंगे यह कार्यक्रम?
कब और कहां देख पाएंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल? (तस्वीर: एक्स/@Festival_Cannes)

कान्स फिल्म फेस्टिवल: कब और कहां देख सकेंगे यह कार्यक्रम?

May 13, 2024
02:34 pm

क्या है खबर?

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस साल 14 मई से 25 मई के बीच किया जा रहा है। यह सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है। इस समारोह में साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों का चयन किया जाता है और उसका जश्न मनाया जाता है। इसके अलावा रेड कार्पेट पर अभिनेत्रियां जलवा बिखेरती नजर आती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को आप कहां और कब देख सकते हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल

ऐश्वर्या वापसी को तैयार और अदिति भी लगाएंगी चार चांद

फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा। Brut के जरिए इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियर होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इस साल कान्स पिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय चार चांद लगाएंगी। इससे पहले वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य भी शामिल हो चुकी हैं। उनके अलावा 'हीरामंडी' की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी इस आयोजन में शामिल होने वाली हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो