800 करोड़ रुपये का है सैफ का पटौदी पैलेस, देखिए 150 कमरों के महल की खूबसूरती
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को पटौदी खानदान के छोटे नवाब कहा जाता है। मुंबई में बेशक वह अपने परिवार के साथ एक प्लैट में रहते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। इनका पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। अक्सर सैफ अपने परिवार के साथ यहां जाकर वक्त बिताते हैं। इसे दुनिया के कुछ बेहद खूबसूरत महलों में से एक कहा जाता है। आइए जानते हैं इस महल से जुड़ी कुछ खास बातें।
800 करोड़ रुपये है इस पैलेस की कीमत
पटौदी पैलेस इतना खूबसूरत बनाया गया है कि इसे देखते ही रह जाएंगे। इसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है। 10 एकड़ में फैले इस पैलेस में सात ड्रेसिंग रूम्स, सात बेडरूम्स, सात बिलियर्ड रूम्स, डाइनिंग रूम और ड्रॉइंग रूम सहित 150 कमरे हैं। बेहद शानदार पेंटिंग्स और आर्ट वर्क से इसकी खूबसूरती को बढ़ाया गया है। वहीं इसके आस पास हरे-भरे बगीचे देखने को मिलते हैं। इस पैलेस की कीमत इस समय करीब 800 करोड़ रुपये है।
1900 के आसपास में बनाया गया था पटौदी पैलेस
इस पैलेस को 1900 के आसपास यह महल को रॉबर्ट टोर रसेल ने दिल्ली के कोलोनियस मैनशन स्टाइल से डिजाइन किया गया था। इसमें उनकी मदद ऑस्ट्रिया के आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज ने की थी। यह पैलेस सबसे पहले इफ्तिखार अली खान के नाम पर रहा। उन्होंने मरने से पहले अपनी यह धरोहर बेटे मंसूर अली खान के नाम कर दी। इन दोनों को ही अपने इस खूबसूरत महल से बेहद प्यार था।
सैफ ने इस महल की खूबसूरती में लगवाएं चार चांद
सैफ अली खान ने अपने पुर्वजों से मिली इस विरासत में नई जान डाली। उन्होंने इस पैलेस में के इंटीरियर की जिम्मेदारी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर दर्शनी शाह को सौंपी। उन्होंने इस पैलेस को एक अलग ढंग से सजाया और इसकी रूपरेखा पूरी तरह से बदलकर रख दी। इससे इस पैलेस की खूबसूरती में चार चांद लग गए। सैफ इस पैलेस को बहुत सोबर तरीके से सजाना चाहते थे। दर्शनी ने इसकी सजावट में सैफ की पसंद का पूरा ध्यान रखा।
अपनी ही विरासत के लिए सैफ ने दिए दोबारा पैसे
मंसूर अली के निधन के बाद यह पैलेस नीमराणा होटल को किराए पर दे दिया गया था। लेकिन बाद में जब सैफ को यह पैलेस वापिस लेने के लिए कई मुश्किलों से जूझना पड़ा था। इस होटल को फ्रांसिस और अमन चलाते थे। फ्रांसिस के निधन के बाद सैफ ने इसे वापिस लेने की कोशिश की, लेकिन कई कारणों से वह ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें अपनी विरासत को पाने के लिए अमन को काफी पैसे देने पड़े।
इस महल में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जिसमें 'मंगल पांडे', 'वीर ज़ारा', 'गांधी माय फादर', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'इट प्रे लव' शामिल हैं। सैफ अब हर साल अपने पैलेस पर छुट्टियां मनाने के जाते हैं।