'आर्या 2' से 'मनी हाइस्ट 5' तक दिसंबर में आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में
क्या है खबर?
दिसंबर में रिलीज होने वालीं कुछ वेब सीरीज और फिल्में ऐसी हैं, जिनका इंतजार दर्शक बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं। अब OTT पर किसी धमाके की राह देख रहे दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 2' से लेकर स्पैनिश टीवी सीरीज 'मनी हाइस्ट 5' तक कई दमदार कहानियां फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं।
देखिए कौन सी वेब सीरीज और फिल्म किस दिन रिलीज होगी।
#1
'लॉस्ट इन स्पेस'
पिछले काफी समय से साइंस फिक्शन सीरीज 'लॉस्ट इन स्पेस 3' चर्चा में है। इसके पिछले दोनों सीजन सफल रहे हैं। यही वजह है कि सीरीज के तीसरे और आखिरी सीजन को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
'लॉस्ट इन स्पेस 3' नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को आ रही है। इसका पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2019 में आया था।
यह 1965 में इसी नाम से आई टीवी सीरीज का रीमेक है। सीरीज की कहानी 2046 में दिखाई गई है।
#2
'मनी हाइस्ट 5'
नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित क्राइम सीरीज 'मनी हाइस्ट' के पांचवें और आखिरी सीजन के आखिरी भाग का पर्दा 3 दिसंबर को गिरेगा। प्रोफेसर और उसकी टीम का अंजाम भी सबके सामने आ जाएगा।
सीजन 5 का पहला पार्ट 3 सितंबर को रिलीज हुआ था, जिसमें टोक्यो की मौत हो चुकी है और अब आखिरी भाग में पहली बार मजबूर होकर प्रोफेसर को सामने आना पड़ेगा।
अब देखना होगा कि हर मुश्किल में समाधान निकालने वाला प्रोफेसर कैसे खुद को सरेंडर करेगा?
#3
'इनसाइड एज सीजन 3'
3 दिसंबर से दुनियाभर के प्राइम मेंबर्स 'इनसाइड एज सीजन 3' के सभी 10 एपिसोड को स्ट्रीम कर सकते हैं। क्रिकेट की राजनीति, ग्लैमर और पैसों को लेकर शायद ही इससे बेहतर कोई और शो देखने को मिले।
क्रिकेट की तिकड़मों को उजागर करती इस सीरीज को देश की शुरुआती वेब सीरीज में भी गिना जाता है।
यह एक जानदार सीरीज रही है, जिसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा और आमिर बशीर जैसे दमदार कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आते हैं।
#4
'बॉब बिस्वास'
जब से अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं। लंबे समय बाद अभिषेक को एक दमदार भूमिका में देखा गया है।
उनकी यह फिल्म ZEE5 पर 3 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दीया अन्नपूर्णा घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है।
इसकी कहानी 'बॉब बिस्वास' की जिंदगी पर आधारित है।
#5
'अरण्यक'
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'अरण्यक' का भी दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। यह 10 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके जरिए रवीना टंडन ने OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है।
इस मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज में रवीना पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। इसमें वह एक रहस्मयी केस को सुलझाती दिखेंगी। विनय वायकुल निर्देशित इस सीरीज की कहानी पहाड़ी इलाके सिरोना में स्थापित की गई है।
आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
#6
'आर्या 2'
'अरण्यक' को टक्कर देने 10 दिसंबर को ही सुष्मिता सेन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'आर्या 2' लेकर आ रही हैं। राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज एक पत्नी और मां की अपने ही परिवार और दूसरे दुश्मनों से लड़ाई की कहानी है।
इसका पिछला सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आया था और अब नए सीजन में सुष्मिता उर्फ आर्या शेरनी बनकर पर्दे पर लौट रही हैं।
इस बार आर्या का और घातक अवतार देखने को मिलने वाला है।
#7
'डिकपल्ड'
नेटफ्लिक्स पर 17 दिसंबर को वेब सीरीज 'डिकपल्ड' रिलीज हो रही है, जिसमें आर माधवन और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं। इस सीरीज का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है, जबकि मनु जोसेफ इसके लेखक हैं।
सीरीज का निर्माण बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स ने किया है। सीरीज में माधवन के किरदार का नाम आर्य है, जो एक साहित्यकार है।
सुरवीन उनकी पत्नी श्रुति के किरदार में हैं। सीरीज की कहानी इन दोनों के रिश्ते पर आधारित है।
#8
420 IPC
ZEE5 पर 17 दिसंबर को ही 420 IPC रिलीज हो रही है। इसमें विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा मुख्य भूमिका में हैं।
रोहन ने 2018 में आई फिल्म 'बाजार' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनकी दूसरी फिल्म '420 IPC' भी एक आर्थिक अपराध पर आधारित कोर्ट रूम ड्रामा है।
इसका लेखन-निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया है, जो इससे पहले 'सेक्शन 375' लिख चुके हैं। फिल्म में विनय पाठक, रणवीर शौरी और गुल पनाग भी हैं।
#10
'एमिली इन पैरिस'
अमेरिकी फ्रेंच रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'एमिली इन पेरिस' अगर आपने देखी होगी तो बेशक आप इसके दूसरे सीजन को लेकर बेताब होंगे।
इसका दूसरा सीजन 22 दिसंबर को आ रहा है, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
अभिनेत्री लिली कॉलिन्स ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है। नए सीजन में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
लिली सीरीज में एमिली कूपर नाम की एक युवती की भूमिका निभाती हैं, जो शिकागो से पेरिस शिफ्ट होती है।
#9
'अतरंगी रे'
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अभिनीत फिल्म 'अतरंगी रे' के ट्रेलर ने इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
'अतरंगी रे' लव ट्राएंगल पर आधारित है, जिसमें सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के बीच प्यार का एंगल दिखाया गया है।
फिल्म का निर्देशन आनंद राय ने किया है, जो इससे पहले 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' फ्रेंचाइजी और 'जीरो' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
जानकारी
'कातिल हसीनाओं के नाम' और 'द व्हिसलब्लोअर' भी दिसंबर में आएंगी
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर अपनी जिंदगी ओरिजिनल के तहत नई वेब सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम' 10 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी। व्यापम घोटाले पर आधारित वेब सीरीज 'द व्हिसलब्लोअर' सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। यह सीरीज 17 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगी।