रवीना की पहली वेब सीरीज 'अरण्यक' दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
रवीना टंडन ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। बहुत जल्द वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली हैं।
वह अपनी वेब सीरीज 'अरण्यक' को लेकर लाइम लाइट में हैं। अब इस सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। रवीना की 'अरण्यक' 10 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी साझा की है।
ट्विटर पोस्ट
रवीना ने शेयर की जानकारी
रवीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसी कहानी जिसके पीछे छुपी हैं कई और कहानियां। जानना चाहते हैं आप? देखिए 'अरण्यक' 10 दिसंबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'
मेकर्स ने सीरीज से रवीना का लुक भी शेयर किया है। इसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आई हैं। वह जगल में कुछ सर्च करती हुई दिखी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रवीना का ट्विटर पोस्ट
Ek aisi kahaani jiske piche chupe hain kayi aur kahaaniyaan. Jaanna chahte hain aap?
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 9, 2021
Watch #Aranyak on December 10, only on Netflix. #AranyakOnNetflix@NetflixIndia @ashutoshrana10 @paramspeak @zakirhussain9 @meghna1malik #CharuduttAcharya #SiddharthRoyKapur @rohansippy pic.twitter.com/ZL2aZjj5Av
टीजर
मेकर्स ने टीजर वीडियो किया जारी
निर्माताओं ने लगभग एक मिनट का टीजर वीडियो भी शेयर किया है। टीजर की शुरुआत ही गजब थ्रिलर के साथ होती है।
इसी बीच एक बच्चा पूछता है, "दादू आज बंदूक क्यों निकाली है।" इसके बाद एक व्यस्क की आवाज आती है और वह कहता है कि चंद्रग्रहण की रात को वह निकता है खून पीने।
फिर किसी अजीब जानवर की झलक मिलती है। इसमें मेकर्स ने कहानी का राज नहीं खोलते हुए एक सस्पेंस क्रिएट किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शो का टीजर
Everything is not as it seems. Keep your eyes peeled and try not to blink because it’s coming soon.#Aranyak is coming to Netflix on December 10th.#AranyakOnNetflix @TandonRaveena @ashutoshrana10 @paramspeak @zakirhussain9 @meghna1malik #CharuduttAcharya #SiddharthRoyKapur pic.twitter.com/RlcirCBfZR
— Netflix India (@NetflixIndia) November 9, 2021
कलाकार
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
सीरीज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है। इसमें परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक भी नजर आएंगी।
रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा इसका निर्माण किया गया है। यह एक रहस्यपूर्ण सुपरनैचुरल थ्रिलर है। रमेश सिप्पी के बेटे रोहन सिप्पी इस सीरीज के शोरनर भी हैं।
इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का लेखन चारुदत्त आचार्य ने किया है। कहानी एक विदेशी पर्यटक के शहर में गायब होने की है।
करियर
शानदार रहा रवीना का फिल्मी सफर
रवीना के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 90 के दशक की सदाबहार अदाकारा रही हैं।
'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'जिद्दी', 'अंदाज अपना अपना', 'शूल', 'दमन' और 'सत्ता' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।
इसके अलावा उन्हें कई रियलिटी शोज में बतौर मेहमान भी देखा गया है। हाल के दिनों में वह पहले की तरह फिल्मों में सक्रिय नहीं रही हैं। उम्मीद है कि रूपहले पर्दे उनकी सक्रियता फिर से बढ़ेगी।