
अभिनेता रणवीर शौरी कोरोना संक्रमित पाए गए, खुद को किया क्वारंटाइन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी ने हम सभी के जीवन को प्रभावित किया है। इस महामारी से फिल्म जगत के कलाकार भी अछूते नहीं रहे हैं।
अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
इससे पहले भी फिल्म जगत के कई कलाकारों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है। अभिनेता रणवीर ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बयान
रणवीर ने ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की दी थी जानकारी
अभिनेता रणवीर ने आज सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे अंदर कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं और मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
I have tested positive for #COVID19. Symptoms are mild. Am quarantining.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 17, 2021
शुभकानाएं
सेलिब्रिटी और प्रशंसकों ने जल्द ठीक होने की दी शुभकामनाएं
कई सेलिब्रिटी और फिल्म प्रशंसक रणवीर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अपना ख्याल रखो भाई और जल्द स्वस्थ हो जाओ।'
वहीं, राजनीतिक विश्लेषक और कॉलमनिस्ट तहसीन पूनावाला ने लिखा, 'प्यारे रणवीर हम आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। मैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा, प्यार और जल्द ठीक होने की कामनाएं भेज रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहं देखिए विवेक का ट्विटर पोस्ट
Take care bro. Get well soon.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 17, 2021
कलाकार
ये कलाकार हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद कई कलाकार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पिछले साल कोरोना संक्रमण होने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
कोरोना से ठीक होने के बाद फिलहाल वह अपने प्रोजेक्ट के काम में व्यस्त हैं।
इसके अलावा वरुण धवन, नीतू कपूर, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसे दिग्गज कलाकारों को भी करोना संक्रमण हुआ था। इसके बाद ये कलाकार कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं रणवीर
रणवीर को पिछले साल कई महत्वपूर्ण फिल्मों में देखा गया है। उन्हें 'अंग्रेजी मीडियम', 'लूटकेस', 'कड़क' जैसी फिल्मों में अभिनय करते देखा गया था।
इसके अलावा वह 'परिवार' और 'हाई' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए थे।
हाल ही में उन्होंने अपनी नई वेब सीरीज 'सनफ्लावर' के लिए निर्माता विकास बहल के साथ हाथ मिलाया है। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा अभिनेता सुनील ग्रोवर भी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह शो मुंबई के एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसायटी पर आधारित है।
बयान
यदि दिखी लापरवाही, तो फिर से लग सकता है लॉकडाउन- BMC मेयर
गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना वायरस के मामले में वृद्धि देखी जा रही है। यह बेहद चिंता का विषय है और इसको लेकर सरकार सजग है।
हाल ही में मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया था कि यदि लोग कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही दिखाएंगे, तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।