
अभिषेक की 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज, 3 दिसंबर को ZEE5 पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन काफी समय से अपनी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर चर्चा में हैं। प्रशंसकों का मानना है कि यह फिल्म अभिषेक के करियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
हाल में फिल्म की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया गया था। शाहरुख खान के प्रोडक्शन की यह फिल्म 3 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी।
अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें अभिषेक दमदार अंदाज में नजर आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
अभिषेक ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर आज दोपहर 12 बजे रिलीज किया गया है। अभिषेक ने भी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार। मिलिए बॉब से।'
इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी। ट्रेलर में अभिषेक के साथ चित्रांगदा की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है। दोनों मुख्य किरदारों को अच्छा स्पेस दिया गया है।
पहली बार अभिषेक को इस तरह के किरदार में देखा जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अभिषेक का ट्विटर पोस्ट
Nomoshkar 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 19, 2021
Meet Bob!#BobisBack #NomoshkarEkMinute #BobBiswas@IChitrangda #SamaraTijori@ghosh09 @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma @RedChilliesEnt #Boundscript @Zee5India
pic.twitter.com/wBez6XwTFw
ट्रेलर
रोमांच और थ्रिलर से भरा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत ही अभिषेक के शानदार एंट्री से होती है।
ट्रेलर की शुरुआत में अभिषेक खुद से कहते हुए दिखे, "तुम्हारा नाम बॉब बिस्वास है। तुम्हें याद है कि तुम्हारी एक पत्नी है, बेटा है, बेटी भी है। याद है कुछ।"
अलगे सीन में वह डॉक्टर से यह कहते हुए दिखे हैं कि उन्हें अभी कुछ याद नहीं आया। इसके बाद कहा जाता है कि अभिषेक को खोई हुई याददाश्त को ढूंढने के लिए पुरानी जिंदगी में जाना होगा।
किरदार
एक सीरियल किलर के रूप में दिखेंगे अभिषेक
ट्रेलर के अगले पड़ाव में अभिषेक को एक मिशन पर लगाया जाता है। उनपर कई लोगों की हत्या का आरोप पहले से ही लगा होता है।
ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि फिल्म में वह एक सीरियल किलर के रूप में नजर आएंगे। अभिषेक का लुक फिल्म में एक आम आदमी का है, लेकिन वह बड़े-बड़े कारनामे करते दिखेंगे।
एक जगह वह कहते हैं, "क्लाइंट और मौत कभी भी बुला सकती है।" वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
निर्देशन
दीया घोष कर रही हैं डायरेक्टोरियल डेब्यू
फिल्म का निर्देशन दीया घोष कर रही हैं। वह फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल की शुरुआत में शुरू हुई थी। दिसंबर में इसकी शूटिंग खत्म हो गई थी।
इसके अधिकांश हिस्सों की शूटिंग कोलकाता में की गई है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।
यह फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' से संबंधित है और यह 'कहानी' की स्पिन ऑफ फिल्म है।
जुड़ाव
'कहानी' से इस तरह संबंधित है फिल्म
2012 में निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेत्री विद्या बालन ने प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में बॉब बिस्वास नाम का एक कॉन्ट्रैक्ट किलर होता है, जिस किरदार को अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने निभाया था।
आठ साल बाद अब सुजॉय 'कहानी' के कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास पर केंद्रित फिल्म लेकर आए हैं। इस बार फिल्म में इस किरदार को अभिषेक निभा रहे हैं।