धनुष से हुई सारा की जबरिया शादी, फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के अभिनय से सजी फिल्म 'अतरंगी रे' काफी समय से चर्चा में है। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है।
फिल्म में सारा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, वहीं, धनुष के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
आइए देखते हैं कैसा है 'अतरंगी रे' का ट्रेलर।
ट्रेलर
सारा ने दर्शकों को कराया अपने किरदार से मुखातिब
सारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आप सभी के साथ इन जादुई पलों को साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती। मिलिए मेरे किरदार रिंकू से।'
ट्रेलर के मुताबिक, बिहार से ताल्लुक रखने वाली रिंकू की तमिल लड़के विशु (धनुष) से जबरिया शादी होती है। ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और जबरन रिंकू से उसकी शादी करा देते हैं।
प्यार
फिल्म में अक्षय हैं सारा के सपनों के राजकुमार
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा का दिल अक्षय कुमार के लिए धड़कता है। अक्षय फिल्म में सर्कस में काम करने वाले एक जादूगर का किरदार निभा रहे हैं। उनके कई अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं।
धनुष के साथ सारा की नोक-झोंक भी देखने लायक है। हालांकि, शुरुआत में दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगता है। फिल्म में धनुष की डायलॉग डिलिवरी और कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।
रिलीज
24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने हाल ही में फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए थे। इनके जरिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और सारा-धनुष के किरदार का खुलासा किया था। फिल्म 24 दिसबंर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अक्षय ने लिखा था, 'एक लव स्टोरी से ज्यादा जादुई कुछ भी नहीं होता। इस कहानी के गवाह बनने के लिए तैयार रहें।'
आनंद राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
चर्चा
फिल्म के कलाकारों की उम्र पर हो रही चर्चा
'अतरंगी रे' रिलीज होने से पहले ही फिल्म कलाकारों के बीच उम्र के अंतर को लेकर चर्चा में है। दरअसल, सारा अली खान 26 साल की हैं तो वहीं अक्षय कुमार 54 के हैं और धनुष 38 साल के हैं।
तीनों की असामान्य कास्टिंग पर निर्देशक आनंद राय ने कहा, "लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए। पहले ही अनुमान नहीं लगाने चाहिए। फिल्म के कलाकारों के बीच उम्र के फासले की वजह फिल्म की रिलीज के बाद ही समझ आएगी।"
जानकारी
वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी फिल्म
'अतरंगी रे' इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गई थी। इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार सारा अली खान और धनुष के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।