Page Loader
आर माधवन की वेब सीरीज 'डीकपल्ड' के बारे में जानिए अहम बातें
ऐसी है आर माधवन की वेब सीरीज 'डीकपल्ड'

आर माधवन की वेब सीरीज 'डीकपल्ड' के बारे में जानिए अहम बातें

Nov 07, 2021
07:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आर माधवन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। काफी समय से वह अपनी वेब सीरीज 'डीकपल्ड' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। जुलाई में माधवन ने बताया था कि उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग समाप्त कर ली है। इस सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। अभी तक माधवन की इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। आइए जानते हैं सीरीज 'डीकपल्ड' से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

जानकारी

अक्षय खन्ना को ऑफर किया गया था माधवन का रोल

'डीकपल्ड' में जो रोल माधवन निभा रहे हैं, इससे पहले अक्षय खन्ना को ऑफर किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण इस शो से बाहर होने का निर्णय लिया था। सीरीज का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'रूही' और 'कामयाब' का निर्देशन किया है। इस वेब सीरीज में 'सेक्रेड गेम्स' की अदाकारा सुरवीन चावला भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।

कहानी

तलाक के कगार पर पहुंचे एक कपल के इर्दगिर्द होगी कहानी

विक्रमादित्य मोटवानी और बॉम्बे फेबल्स द्वारा शो को प्रोड्यूस किया जा रहा है। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' स्टार सोनिया राठी को भी एक भूमिका के लिए साइन किया गया है। हल्की-फुल्की कॉमेडी पर आधारित यह सीरीज तलाक के कगार पर पहुंचे दिल्ली के एक कपल के इर्दगिर्द घूमती है। उनकी शादी को बनाए रखने का एकमात्र कारण उनकी आठ साल की एक बेटी है, जो अपने माता-पिता के अलगाव से डरती हैं।

भूमिका

असफल लेखक आर्य अय्यर की भूमिका में होंगे माधवन

इस सीरीज में माधवन एक असफल लेखक आर्य अय्यर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, सुरवीन एक कॉर्पोरेट पेशेवर की भूमिका में होंगी। सोनिया माधवन की एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका में दिखाई देंगी। माधवन ने शूटिंग समाप्त होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शूटिंग समाप्त होने के बारे में बताया था। अब दर्शक माधवन की इस सीरीज की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।

क्लैश

माधवन और महेश बाबू की फिल्म में होगा क्लैश

'थ्री इडियट्स' फेम माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इस फिल्म के साथ वह अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करेंगे। फिल्म अगले साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका सीधा मुकाबला महेश बाबू की तेलुगु फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' से होगा। दोनों फिल्मों का क्लैश जबरदस्त होना वाला है।