भविष्य के लिए कौनसी इंजीनियरिंग स्ट्रीम है बेहतर, किसमें होगी ज्यादा कमाई?
लाखों युवा 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुनते हैं। इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत में ही लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। इंजीनियर बनने के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र JEE मेन में शामिल होते हैं। इंजीनियरिंग के कई प्रकार हैं, लेकिन किस क्षेत्र में सफल करियर है, इसे लेकर छात्र अक्सर भ्रम में रहते हैं। आइए बेहतर वेतन देने वाली इंजीनियरिंग स्ट्रीम के बारे में जानते हैं।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
वर्तमान में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग अधिक वेतन देने वाली स्ट्रीम में से एक है। पेट्रोलियम इंजीनियर का मुख्य काम पृथ्वी की सतह से तेल, प्राकृतिक गैस निकालने के लिए विभिन्न तकनीकों को डिजाइन और डेवलप करना है। इस क्षेत्र में रोजगार अवसरों की कोई कमी नहीं है। ONGC, HPCL समेत अन्य शीर्ष सरकारी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं। शुरुआत में पेट्रोलियम इंजीनियर को 80,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्षेत्र में भी अच्छा वेतन पाने के साथ सफल करियर बना सकते हैं। मौजूदा समय में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और IT अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार के रूप में उभरे हैं। कम्प्यूटर साइंस की डिग्री लेने के बाद शुरुआत में ही 60,000 से 80,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल सकता है। गूगल, ट्विटर और फेसबुक जैसी शीर्ष कंपनियां उम्मीदवारों को 1 करोड़ रुपये सलाना का वेतन भी देती है।
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग भी बेहतर करियर विकल्प है। इसमें उम्मीदवारों को लाखों-करोड़ों का वेतन मिलता है। एयरोनॉटिकल इंजीनियर विमान बनाने और उसकी डिजाइन का कार्य करते हैं। इनका मुख्य कार्य विमान, उपग्रह, हथियार प्रणाली, मिसाइल के डिजाइन और मैकेनिकल सिस्टम के निर्माण और सुधार करना है। एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के बाद आप भारतीय वायुसेना में भी भर्ती हो सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छे वेतन के साथ दुनियाभर में यात्रा करने का अवसर मिलता है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
मशीनों का निर्माण करने वाले मैकनिकल इंजीनियर की मांग भी हमेशा रहती है। BTech या BE की डिग्री प्राप्त कर ऑटोमोटिव इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियर, मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम इंजीनियर, इंजीनियरिंग कंसल्टेंट, न्यूक्लियर इंजीनियर क्षेत्र में काम कर सकते है। मैकनिकल इंजीनियर के लिए निजी क्षेत्र से ज्यादा सरकारी क्षेत्र में अधिक रोजगार के अवसर हैं। इस क्षेत्र में शुरआत में 50,000 से 70,000 रुपये तक वेतन मिल सकता है, अनुभव बढ़ने के बाद वेतन भी बढ़ता है।
मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग 'कंप्यूटर इंजीनियरिंग' का ही एक हिस्सा है। ये मशीन लर्निंग सिस्टम को डिजाइन करने और AI रिसर्च टूल डेवलपमेंट का कार्य करते हैं। AI इंजीनियर को भी लाखों में वेतन मिलता है।