Page Loader
किच्चा सुदीप की नई फिल्म 'K47' का ऐलान, विजय कार्तिकेय ने संभाली निर्देशन की कमान 
किच्चा सुदीप की नई फिल्म 'K47' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@KicchaSudeep)

किच्चा सुदीप की नई फिल्म 'K47' का ऐलान, विजय कार्तिकेय ने संभाली निर्देशन की कमान 

Jul 05, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप को पिछली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मैक्स' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। साउथ के जाने-माने निर्देशक विजय कार्तिकेय ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। अब किच्चा ने अपनी नई फिल्म 'K47' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक बार फिर निर्देशक कार्तिकेय के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

K47

7 जुलाई से शुरू होगी शूटिंग

'K47' से किच्चा की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहे है। इस फिल्म की शूटिंग 7 जुलाई, 2025 से शुरू होगी। यह फिल्म इस साल दिसंबर के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर 'K47' का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'अल्फा' और अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो