Page Loader
क्या बॉलीवुड में वापसी कर रहीं सेलिना जेटली? अभिनेत्री ने दिया संकेत
जल्द बॉलीवुड में लौट सकती हैं सेलिना जेटली? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@celinajaitlyofficial)

क्या बॉलीवुड में वापसी कर रहीं सेलिना जेटली? अभिनेत्री ने दिया संकेत

Jul 05, 2025
04:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सेलिना जेटली पिछले 14 साल से अभिनय की दुनिया से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म 'थैंक यू' में देखा गया था। इसके बाद वह फिल्म 'विल यू मैरी मी' (2012) में दिखीं। हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो था। सेलिना के प्रशंसक बॉलीवुड में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब अभिनेत्री ने इस पर एक संकेत दिया है, जिससे प्रशंसक अंदाजा लगा रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी।

संकेत

सेलिना ने साझा किया पुराना वीडियो

सेलिना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है। उनका यह वीडियो उस वक्त का है, जब वह प्रेगनेंट थीं। सेलिना के इस वीडियो पर एक प्रशंसक ने कमेंट लिखा और लिखा, 'हम आपको बहुत याद करते हैं। आप बॉलीवुड में वापस कब आओगी?' इस पर सेलिना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'जल्द ही।' इसके साथ सेलिना ने एक गुलाब वाला इमोजी भी साझा किया है।

फिल्में

सेलिना का फिल्मी सफर 

सेलिना ने 2003 में आई फिरोज खान की फिल्म 'जानशीन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, जिसमें वह अपने बोल्ड अंदाज के चलते रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने 'अपना सपना मनी मनी', 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक्यू' और 'पेइंग गेस्ट' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके करियर को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। साल 2011 में सेलिना बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी करने के बाद विदेश में बस गईं और अब उनके 3 बच्चे हैं।