Page Loader
स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी उठा सकते हैं इन स्कॉलरशिप योजना का लाभ
स्कूली छात्रों को मिलती है ये स्कॉलरशिप (तस्वीरः फ्रीपिक)

स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी उठा सकते हैं इन स्कॉलरशिप योजना का लाभ

लेखन राशि
Sep 30, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

भारत में आज भी गरीबी के कारण हर साल लाखों बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए भारत सरकार कई स्कॉलरशिप (छात्रवृति) योजनाएं संचालित करती है। इसके जरिए स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद की जाती है। स्कॉलरशिप छात्रों को बेहतर अवसर देने के साथ उन्हें शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित करती है। आइए जानते हैं स्कूली छात्र किन स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

#1

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के जरिए 1,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। 9वीं के विद्यार्थियों को 75,000 रुपये और 11वीं के विद्यार्थियों को 1,25,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है। वर्तमान में कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ रहे विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसका लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और गैर अधिसूचित उम्मीदवारों को दिया जाता है।

#2

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना साल 2006 में शुरू की थी। ये योजना CBSE से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाली एकल लड़कियों के लिए उपलब्ध है। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को 2 साल तक हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं। CBSE कक्षा 10 की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाली लड़कियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

#3

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप

शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के तहत कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जाते हैं। स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को चयन परीक्षा देनी होती है। आवेदन के लिए उम्मीदवार का कक्षा 8 में अध्ययनरत होने के साथ-साथ कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 3,50,000 से कम होनी चाहिए।

#4

अल्पसंख्यकों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक छात्रों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। लाभ लेने के लिए आवेदक को पिछली कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस स्कॉलरशिप के तहत उम्मीदवार को प्रवेश शुल्क, ट्यूशन शुल्क का भुगतान किया जाता है। पहली से 10वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

जानकारी

इन स्कॉलरशिप का भी उठा सकते हैं लाभ

स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी ऑल इंडिया स्कॉलरशिप टेस्ट (AISTE), सावित्रीबाई फुले स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, विद्याधन स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उम्मीदवार इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं।