Page Loader
करुण नायर का खराब फॉर्म, पिछली 8 टेस्ट पारियों में नहीं लगा पाए एक भी अर्धशतक 
इस सीरीज में करुण नायर कुछ खास नहीं कर पाए हैं (तस्वीर: एक्स/@LEGENDSINGH07)

करुण नायर का खराब फॉर्म, पिछली 8 टेस्ट पारियों में नहीं लगा पाए एक भी अर्धशतक 

Jul 05, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में एक बार फिर फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में वह 46 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ब्राइडन कार्स ने अपना शिकार बनाया। करुण अब तक इस सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पहले टेस्ट के दौरान उनकी 8 साल 2 महीने और 23 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। पिछली 8 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

तिहरा

तिहरा शतक लगाने के बाद खामोश रहा करुण का बल्ला 

करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 303* रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह 8 पारियों में 26, 0, 23, 5, 0, 20, 31 और 26 का स्कोर बना पाए हैं। इस सीरीज से पहले करुण ने अपना आखिरी टेस्ट 25 मार्च, 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह पहली पारी में 5 रन बनाने में सफल रहे थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

निराशाजनक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी रही निराशाजनक

पहले टेस्ट में करुण की वापसी बेहद निराशाजनक रही थी। वह महज 4 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही बेन स्टोक्स का शिकार बन गए थे। वह 430 के स्कोर पर शुभमन गिल (147) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था और 20 रन पर आउट हो गए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 31 रन बनाए थे।

सीरीज

सीरीज शुरू होने से पहले जड़ा था दोहरा शतक 

सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-A का प्रतिनिधित्व करते हुए करुण ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने 272 गेंदों का सामना करते हुए ये कारनामा किया था। यह चौथी बार था जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नायर ने 200 या उससे अधिक रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 328 रन है, जो उन्होंने 2015-16 सीजन में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ कर्नाटक की ओर से बनाया था।

करियर

करुण के टेस्ट करियर पर एक नजर 

करुण ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 45.10 की औसत से 451 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303* रन रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 117 मैचों की 188 पारियों में 49.36 की औसत से 8,490 रन बनाए हैं।