Page Loader
CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल में क्या अंतर है? यहां समझिए
CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल में क्या अंतर है? (तस्वीरः फ्रीपिक)

CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल में क्या अंतर है? यहां समझिए

लेखन राशि
Oct 20, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के जरिए भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों के MBA और वित्त संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन हर साल भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा किया जाता है। परीक्षा में भाग लेने वाले अधिकांश छात्र CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल को लेकर भ्रमित होते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों में क्या अंतर है और किस आधार पर छात्रों को कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

#1

CAT में होते हैं 3 खंड

CAT एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, इसमें 3 खंड होते हैं। पहले खंड में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), दूसरे में डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और तीसरे में क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) से प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले खंड से 24, दूसरे खंड से 20 और तीसरे खंड से 22 सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक का नकारात्मक अंकन होता है।

#2

क्या है CAT स्कोर?

CAT स्कोर परीक्षा में एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों की कुल संख्या होती है। इसकी गणना परीक्षा के सभी 3 खंड़ों में प्राप्त अंकों को जोड़कर की जाती है। अगर किसी उम्मीदवार का स्कोर 90 प्रतिशत हैं तो इसका मतलब है कि उसे 198 में से 178 अंक मिले हैं। CAT स्कोर किसी भी उम्मीदवारों की योग्यता को दर्शाता है। हालांकि, इसके जरिए कुल प्रतिभागियों की तुलना में छात्र के प्रदर्शन की जांच नहीं हो पाती।

#3

क्या है CAT पर्सेंटाइल?

CAT पर्सेंटाइल आमतौर पर युवाओं की रैंक बताता है। ये अन्य उम्मीदवारों के सापेक्ष किसी अभ्यर्थी के प्रदर्शन की जानकारी देता है। अगर किसी उम्मीदवार का CAT पर्सेंटाइल 90 प्रतिशत है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उसे 198 में से 178 अंक मिले हैं। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का स्कोर परीक्षा में भाग लेने वाले 90 प्रतिशत आवेदकों से बेहतर हैं। इस तरह 130-140 अंक पाने वाले आवेदक का पर्सेंटाइल 90 प्रतिशत भी हो सकता है।

#4

प्रबंधन संस्थान किसे मान्यता देते हैं?

भारत के प्रबंधन संस्थान छात्रों के चयन के लिए CAT स्कोर और CAT पर्सेंटाइल दोनों का उपयोग करते हैं। हालांकि, अधिकांश संस्थान CAT पर्सेंटाइल का उपयोग करते हैं क्योंकि ये परीक्षार्थियों के बीच उचित तुलना प्रदान करता है। इसके माध्यम से उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी को चुना जा सकता है। CAT परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित होती है। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल करके परिणाम तैयार किया जाता है।

जानकारी

इस साल कब है परीक्षा?

इस साल CAT परीक्षा का संचालन IIM लखनऊ कर रहा है। इस साल परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को होगा। इस परीक्षा में हर साल की तरह लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। कम समय में CAT की तैयारी के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करें।