Page Loader
UPJEE 2022: पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें आवेदन
UPJEE परीक्षा के लिए 15 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPJEE 2022: पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Feb 13, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (UPJEE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। UPJEE तकनीकी शिक्षा बोर्ड और उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। JEECUP की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी, 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल, 2022 है।

तारीख

परीक्षा से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तारीखों को कर लें नोट

आवेदन की तिथि खत्म होने के बाद 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आवेदन पत्र में सुधार का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई, 2022 को जारी होंगे और परीक्षा 6 से 12 जून के बीच होगी। परीक्षा के सफल समापन के बाद उत्तर कुंजी 13 जून, 2022 को जारी की जाएगी, जबकि परिणाम 17 जून, 2022 को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

प्रत्येक समूह के लिए UPJEE में एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी और प्रत्येक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तरों के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे यानि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 250 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन

JEECUP परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

JEECUP परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर UPJEE 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए विवरण को भरकर पंजीकरण करें। अब JEECUP वेबसाइट पर दोबारा लॉगिन करें और UPJEE 2022 आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म भरें और पूछे गए दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

जानकारी

परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

परीक्षा सम्बन्धी सूचनाओं के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्न फोन नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं- 0522-2630106, 2630667, 2630678, 2630695, 2636589। इसके अलावा वे jeecuphelp@gmail.com पर ईमेल भी भेज सकते हैं।