Page Loader
खुशखबरी: अब एक सत्र में कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, UGC ने दी अनुमति

खुशखबरी: अब एक सत्र में कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, UGC ने दी अनुमति

May 22, 2020
12:17 pm

क्या है खबर?

एक साथ दो कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। अब छात्र जल्द ही एक सत्र में दो डिग्री कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सचिव रजनीश जैन ने बीते गुरुवार को बताया कि हाल ही में आयोग की एक बैठक में भारत में एक साथ दो डिग्री कोर्स करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आयोग के इस फैसले से छात्रों को काफी राहत मिलेगी।

माध्यम

एक ही माध्यम में नहीं कर सकते एक साथ दो कोर्स

बता दें कि छात्र एक साथ एक ही माध्यम में दो डिग्री प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अगर वे एक कोर्स को रेग्युलर माध्यम से कर रहे हैं तो दूसरा उन्हें दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ODL) से करना होगा। जैन ने बताया कि छात्र एक ही समय पर दो डिग्री एक संकाय में या अलग-अलग संकायों में भी कर सकते हैं। इसके संबंध में जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

समिति

किया गया था एक समिति का गठन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UGC ने पिछले वर्ष एक ही विश्वविद्यालय या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एक साथ दूरस्थ और ऑनलाइन माध्यम से दो डिग्रियां करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए उपाध्यक्ष भूषण पटवर्द्धन के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। इससे पहले भी साल 2012 में इस पर विचार के लिए एक समिति गठित की गई थी। जिसके बाद इस विचार को आगे नहीं बढ़ाया।

परेशानियां

एक साथ रेग्युलर माध्यम से दो डिग्री करने पर आ सकती हैं दिक्कतें

समिति के पैनल का कहना है कि एक साथ रेग्युलर माध्यम में दो डिग्री करने पर व्यवस्थागत, प्रशासनिक और शैक्षणिक दिक्कतें आ सकती हैं। इसी कारण एक साथ दो रेग्युलर डिग्री कोर्स करने की अनुमित नहीं दी जा सकती। समिति ने ये भी बताया कि एक साथ दो से ज्यादा कोर्स करने की अनुमति नहीं है। अब छात्रों को एक साथ दो कोर्स कर एक बेहतरीन करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

शैक्षणिक सत्र

कब से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र

आयोग ने अब कॉलेजों को जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने के लिए कहा है, लेकिन दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र अगस्त में और प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सितंबर से शुरू किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में UGC कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सरकार के ऑनलाइन अध्ययन पोर्टल SWAYAM का उपयोग करने के लिए कह रहा है ताकि वे छात्रों को आसानी से पढ़ा सकें।