Page Loader
कॉलेज इंटरव्यू पास करने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

कॉलेज इंटरव्यू पास करने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

May 22, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

नए कॉलेज में प्रवेश के लिए पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद साक्षात्कार होता है। वहीं कई कॉलेजों में सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है। छात्रों को लगता है कि परीक्षा पास करने के बाद उन्हें प्रवेश लेने में ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है। साक्षात्कार पास करने के लिए भी आपको अच्छी तैयारी करनी होगी। इस लेख में हमने तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।

#1

इन प्रश्नों के लिए पहले से ही रहें तैयारी

कॉलेज साक्षात्कार में कुछ कॉमन सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। आपको उन सवालों के लिए पहले से ही तैयारी रहना चाहिए। कुछ कॉमन सवालों में आप इस कॉलेज में ही क्यों प्रवेश लेना चाहते हैं, इस कोर्स को करने के बाद आप क्या करेंगे, आपकी खूबियां और खामियां आदि शामिल हैं। आपको इस प्रश्नों का सवाल ऐसे देना चाहिए कि कोर्स और कॉलेज के प्रति आपकी रुचि उन्हें पता चले।

#2

अपने कपड़े और बातचीत पर ध्यान दें

कुछ लोगों का मानना होता है कि कॉलेज के साक्षात्कार के लिए फॉर्मल कपड़ों की जरुरत नहीं होती है। ऐसा मानना बिल्कुल गलत है। चाहे ऑफिस का साक्षात्कार हो या कॉलेज का, सभी में कपड़ों, बॉडी लेंगवेज और बातचीत पर ध्यान देना जरुरी है। इसका सामने वाले पर काफी अच्छा असर पड़ता है। उसका लगता है कि आप प्रवेश लेने के दृढ़ निश्चय कर आए हैं और उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जानकारी

गलत उत्तर न दें

बिना घवराए प्रश्न का उत्तर देें। अगर आपको कोई प्रश्न नहीं आता है तो गलत उत्तर देने की जगह मना कर दें कि आपको प्रश्न नहीं होता है। इससे सामने वाले पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता है।

#3

कोर्स के बाहर का भी पढ़ कर जाएं

अक्सर छात्र सिर्फ कोर्स के बारे में पढ़कर जाते हैं। उन्हें लगता है कि सिर्फ कोर्स से संबंधित सवाल ही किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है। साक्षात्कार में कोर्स के अलावा भी बाहर से कई प्रश्न पूछे जाते हैं। देश दुनिया में क्या चल रहा है, देश की मौजादा स्थिति के बारे में आपका क्या ख्याल है, साइंस और जनरल साइंस से कई सवाल पूछे जाते हैं। इस कारण इस बात का ध्यान रखें और सब पढ़कर जाएं।

जानकारी

प्रैक्टिस करें

कॉलेज जाने से पहले घर पर साक्षात्कार की प्रैक्टिस कर लें। ऐसा करने से आप में आत्मविश्वास बढ़ता है और कॉलेज में सही तरह से सवालों के आंसर दे पाएंगे। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से प्रवेश ले पाएंगे।