LOADING...
जामिया मिल्लिया इस्लामिया: इंजीनियरिंग डिग्री में इस छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज

जामिया मिल्लिया इस्लामिया: इंजीनियरिंग डिग्री में इस छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज

May 14, 2020
05:39 pm

क्या है खबर?

दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी कुछ भी प्राप्त कर सकता है। इस बात को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के छात्र ने सही साबित कर दिखाया है। JMI से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी (BTech) करने वाले प्रथम बत्रा को माइक्रोसॉफ्ट ने 41 लाख रुपये का प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। प्रथम के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन धैर्य और लगन से उन्होंने यह कर दिखाया और एक अच्छा ऑफर अपने नाम कर लिया।

ऑफर

अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले 21 वर्ष के प्रथम कई छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि जामिया में यह इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में ऑफर किया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पहले किसी को भी ऐसा पैकेज नहीं मिला है। हालांकि, दो साल पहले PG डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के एक छात्र को 70 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था।

प्रथम

12वीं में भी आए थे अच्छे नंबर

प्रथम पहले से ही पढ़ने में काफी होशियार रहे हैं। उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ गाजियाबाद पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी और 90.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। इतना ही नहीं JEE मेन में पूरे देश में प्रथम की 15,000 रैंक आई थी। परीक्षा में उनके 360 में से 200 नंबर आए थे। प्रथम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों की प्रवेश परीक्षा पास करने में भी मदद करते हैं।

Advertisement

प्लेसमेंट

10 मई से शुरू हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया

जामिया के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने बताया कि 10 मई से प्लेसमेंट प्रकिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन वेबिनार के जरिए छात्रों को प्लेसमेंट और कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्लेसमेंट के पहले चरण प्रक्रिया सितंबर से नवंबर 2019 के बीच पूरी हो गई थी और दूसरे चरण की मार्च 2020 में होनी थी, जो कोरोना वायरस के कारण नहीं हो पाई। इस वजह से अब प्रक्रिया शुरू की गई है।

Advertisement

ऑफ कैंपस प्लेसमेंट

प्रथम ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के लिए दिए इंटरव्यू

इससे पहले प्रथम ने साल 2018 में ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के लिए दो कंपनी में इंटरव्यू भी दिए थे, लेकिन वे अंतिम राउंड पास करने में असफल रहे। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फरवरी 2019 में जामिया के एक पूर्व छात्र से माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने के बारे में जानकारी हासिल की है और उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की। उन्होंने खुद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डाटा स्ट्रक्चर अल्गोरिदम की तैयारी की थी।

जानकारी

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लें नए सत्र में प्रवेश

दिल्ली स्थित जामिया में नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आप 15 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

Advertisement