DU: 1 जुलाई से ओपन बुक मोड में हो सकती हैं छात्रों की परीक्षाएं, जानें पैटर्न
गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बताया कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा। अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रही परिस्थितियां सामान्य नहीं हुईं तो ये परीक्षाएं ओपन बुक मोड में होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि ओपन बुक मोड के तहत छात्र प्रश्नों का उत्तर देने के लिए किताबें, नोट्स और स्टडी मैटेरियल की मदद ले सकेंगे।
कैसे होगी परीक्षा?
ओपन बुक मोड में छात्र अपने घरों में बैठकर पोर्टल से अपने संबंधित पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। उन्हें दो घंटों के भीतर प्रश्नों के उत्तर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ-साथ स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के साथ रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी 1 जुलाई से शुरू होंगी।
कब जारी होगी डेटशीट?
परीक्षाएं एक दिन में तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी। रविवार के दिन भी परीक्षाओं का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए डेटशीट इस महाने के अंत तक जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों को परीक्षा की तारीख से पहले पाठ्यक्रम के अनुसार फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी। ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले वर्ष के छात्रों की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
परीक्षा में होंगे इतने प्रश्न
पत्र में ये भी कहा गया है कि प्रश्न पत्र में छह प्रश्न होने चाहिए, जिनमें से छात्रों को दो घंटे में चार प्रश्न हल करने होंगे। सभी प्रश्न समान नंबर के होने चाहिए। किसी भी प्रश्न का कोई भाग नहीं होना चाहिए।
छात्रों की इस स्किल का होगा परीक्षण
विभागाध्यक्षों ने 13 मई को ओपन बुक मोड के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए विभागों के प्रमुखों को पत्र भी लिखा था। इसमें कहा गया था कि ओपन बुक परीक्षा में इस तरह के प्रश्न होने चाहिए, जिससे छात्रों की समझ और एनालिटिकल स्किल का परीक्षण हो सके और किताबों और स्टडी मैटेरियल से कॉपी करने की कोई गुंजाइश भी न रहे। बता दें कि प्रश्न पत्रों के तीन-तीन सेट तैयार करने के लिए कहा गया है।