Page Loader
IGNOU ने स्थगित की 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा, जानिए नई तारीख
इग्नू ने स्थगित की परीक्षा (तस्वीरः फ्रीपिक)

IGNOU ने स्थगित की 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा, जानिए नई तारीख

लेखन राशि
Apr 10, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) की तारीख में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को होगा। TEE परीक्षा से जुड़ी अन्य तारीखों में कोई बदलाव नहीं है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। प्रबंधन की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर परीक्षा स्थगित करने की जानकारी साझा की गई।

कब परीक्षा

5 अप्रैल से शुरू हुई है परीक्षा

दिसंबर TEE परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जा रहा है। सुबह की पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रखी गई है। दोपहर की पाली में परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। पहले परीक्षा समाप्त होने की तारीख 20 अप्रैल थी, लेकिन अब 14 अप्रैल की परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

सत्र

सत्र 2023 के लिए जून में होगी परीक्षा

इग्नू TEE 2023 की परीक्षा 1 जून से शुरू होगी और 6 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। सत्र 2023 के लिए भी परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। दूसरी पाली के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।

टाइम टेबल

इससे पहले भी स्थगित हुई थी परीक्षा

इससे पहले इग्नू की ओर से 7 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। दिसंबर सत्र की TEE परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का अलग-अलग टाइमटेबल है। एक दिन या एक ही समय पर दो या दो से अधिक परीक्षाओं के टकराने के कारण विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से समय सारिणी में बदलाव किया जाता है। इन्हीं कारणों के चलते 14 अप्रैल की परीक्षा स्थगित की गई है।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

दिसंबर सत्र TEE परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर "हॉल टिकट फॉर ऑनलाइन प्रोगाम फॉर दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन" की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज करें। जानकारी दर्ज करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा। परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।