दिल्ली विश्वविद्यालय और AIIMS सहित इन जगहों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो एक नहीं बल्कि कई पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका अपने हाथ से न जानें दें। इन भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
AIIMS दिल्ली में इन पदों पर चल रही भर्ती
AIIMS दिल्ली ने वैज्ञानिक, प्रयोगशाला तकनीशियन, क्षेत्र परिचारक, डाइटिशियन, शोधकर्ता आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मई, 2020 तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को डाउनलोड करके ईमेल के माध्यम से भेजना होगा। MBBS/BDS, लाइफ साइंस या माइक्रोबायोलॉजी और फूड और न्यूट्रिशन में MSc के साथ दो साल के अनुभव रखने वाले, 12वीं पास आदि आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
DU में हों भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय ने गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020 है। चयन साक्षात्कार और शैक्षणिक करियर में प्रदर्शन के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
विषय विशेषज्ञ और प्रोग्रामर सहायक के पदों के लिए करें आवेदन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विषय विशेषज्ञ और प्रोग्रामर सहायक की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल, 2020 से 15 जून, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% नंबरों के साथ एक प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाला आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर हों भर्ती
UPPSC ने रेंज वन अधिकारी, सब रजिस्ट्रार आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके लिए 21 अप्रैल, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2020 है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित अनुशासन में डिग्री, लॉ डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।