SBI PO Recruitment 2019: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन, जानें विवरण
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि SBI ने PO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आज से शुरू हुए आवेदन
SBI PO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 02 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2019 है। प्री परीक्षा 08 जून, 2019 से 16 जून, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई, 2019 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। प्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई, 2019 के पहले सप्ताह में जारी होगा और मेन परीक्षा 20 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
क्या है योग्यता
इस भर्ती के द्वारा PO के कुल 2,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक पास की हो। स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पहले प्री परीक्षा देनी होगी। प्री में पास होने वाले मेन परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। प्री परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 100 नंबर के 100 प्रश्नों को एक घंटे में हल करना होगा। इसमें अंग्रेजी से 30, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मेन में रीजनिंग कंप्यूटर एंड एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल इकोनॉमिक्स/बैंक अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा। फिर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करें। पहले अपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्टर नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट से या हमारे द्वारा दी गई लिंक से देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। साथ ही यहां से आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।