खेलकूद से जुड़े क्षेत्रों में करियर की अपार संभावनाएं, जानें कहां-कहां मिल सकती है नौकरी
बच्चे सिर्फ पढ़ाई से ही नहीं बल्कि खेलकूद में भी शोहरत और पैसा दोनों कमा सकते हैं। खेलकूद की दुनिया में अब नए आयाम विकसित हो रहे हैं। अभी हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल का समापन हुआ। इसमें आपने देखा होगा कि विजेता खिलाड़ियों को नाम और पैसा दोनों मिला। अगर आप भी खेलकूद से जुड़े क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए विकल्पों को आजमा सकते हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण में एडमिशन लेकर संवारें जिंदगी
अगर आपकी खेलों में रुचि है तो आप खेल और युवा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। इसके संस्थानों में टैलेंट को पहचान कर उसे विभिन्न खेलों के लिए तैयार किया जाता है। इसके अलावा कई प्राइवेट संस्थान भी SAI के तहत चलते हैं जिन्हें आमतौर पर स्पोर्ट्स अकादमी कहा जाता है। SAI में एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट www.sportsauthorityofindia.nic.in पर जा सकते हैं।
खेल की है अच्छी जानकारी तो बन सकते हैं स्पोर्ट्स रिपोर्टर
पहले के मुकाबले लोगों की खेल में दिलचस्पी बढ़ी है। आजकल टेलीविजन में खेल से संबंधित समाचारों को अलग से दिखाया जाता है और कई वेबसाइट भी अब सिर्फ खेलकूद से ही जुड़ी खबरें प्रकाशित करते हैं। वर्तमान समय में हर कोई खेल से संबंधित सभी प्रकार की खबरों से अपडेट रहना चाहता है, इसलिए अगर आप खेल की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप स्पोर्ट्स रिपोर्टर के तौर पर खेलकूद में करियर बना सकते हैं।
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में भी हैं रोजगार के कई विकल्प
चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, इनके टूर्नामेंट की संख्या बढ़ी है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में बड़े-बड़े खेल आयोजन आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें सही ढंग से संचालित करने के लिए एक विशेष मैनेजमेंट टीम की आवश्यकता होती है। आप चाहें तो इस क्षेत्र में एक मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बनकर अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी होगी।
फिटनेस एक्सपर्ट्स बनकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल
कोई भी खिलाड़ी किसी एथलीट से कम नहीं होता है। अगर आप फिट हैं और अपने शरीर का ध्यान रखना अच्छी तरह से जानते हैं तो आप फिटनेस से जुड़े कोर्स करके फिटनेस एक्सपर्ट बन सकते हैं। देश-विदेश में कई टीमों के फिटनेस एक्सपर्ट के अलावा कई खिलाड़ी भी खुद के लिए फिटनेस एक्सपर्ट की नियुक्ति करते हैं। भागदौड़ की इस दुनिया में सभी को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होता है जिसके चलते फिटनेस एक्सपर्ट की मांग अधिक है।
स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट भी है करियर बनाने का अच्छा विकल्प
आपने अक्सर सुना या पढ़ा होगा कि कई बार खिलाड़ी अपनी हार से परेशान होकर डिप्रेशन में चले जाते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की जरूरत पड़ती है। किसी भी खेल में हार के बाद खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने और उसको मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए एक साइकोलॉजिस्ट की आवश्यकता होती है। अगर आपको साइकोलॉजिस्ट के तौर पर करियर बनाना है तो आप साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।