
गेल इंडिया लिमिटेड ने ITI और इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव के 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 अगस्त से शुरू हो गई है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार GAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
जूनियर इंजीनियर (कैमिकल)- 2
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)- 1
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- 1
फोरमेन (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 14
फोरमेन (मैकेनिकल)- 1
फोरमेन (सिविल)- 1
जूनियर सुपरिटेंडेंट (आधिकारिक भाषा)- 5
जूनियर सुपरिटेंडेंट (मानव संसाधन)- 20
जूनियर केमिस्ट- 8
टेक्निकल असिस्टेंट (लेबोरेट्री)- 3
ऑपरेटर (कैमिकल)- 29
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल)- 35
टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 16
टेक्नीशियन (मैकेनिकल)- 38
टेक्नीशियन (टेलीकॉम एण्ड टेलीमेंट्री)- 14
ऑपरेटर (फायर)- 23
असिस्टेंट (स्टोर एण्ड पर्चेस)- 28
अकाउंट असिस्टेंट- 24
मार्केटिंग असिस्टेंट- 19
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
टेक्ननीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव होना जरूरी है।
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है, फोरमैन के लिए 33 वर्ष, जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए 28 वर्ष,
जूनियर केमिस्ट के लिए 28 वर्ष, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 31 वर्ष, ऑपरेटर (कैमिकल) के लिए 26 वर्ष और टेक्नीशियन, ऑपरेटर (फायर), असिस्टेंट (स्टोर एण्ड पर्चेस), अकाउंट असिस्टेंट और मार्केटिंग असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। हालांकि, भविष्य में इस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की आवेदन संख्या को देखते हुए बदलाव भी किया जा सकता है जिसकी सूचना वेबसाइट पर प्रसारित कर दी जाएगी।
GAIL के नोटिफिकेशन के अनुसार, इन परीक्षाओं का आयोजन दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलूरू में किया जाएगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रूपये जमा करने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और 'करियर सेक्शन' पर क्लिक करें।
अब इस भर्ती से संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।