Page Loader
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

लेखन तौसीफ
Apr 11, 2022
02:46 pm

क्या है खबर?

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि 11 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ-साथ केजी और पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया आगामी 25 अप्रैल तक चलेगी और इच्छुक अभिभावकों को ऑफलाइन आवदेन करना होगा। दिल्ली सरकार के नियम के अनुसार, सरकारी स्कूलों से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी।

जानकारी

आवेदन करने से पहले जान लें आयु सीमा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2022 तक तीन वर्ष होनी चाहिए, वहीं केजी में दाखिले के लिए चार वर्ष उम्र होनी चाहिए। पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच वर्ष उम्र होनी चाहिए।

एडमिशन

एडमिशन फॉर्म कहां मिलेगा?

दाखिले के लिए इच्छुक अभिभावकों को अपने क्षेत्र में स्थित सर्वोदय स्कूलों से एडमिशन फार्म लेना होगा। इसके अलावा अभिभावक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद अभिभावक सोमवार से शनिवार सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11.00 बजे तक और इसके बाद शाम की पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

सूची

चयनित बच्चों की सूची कब जारी होगी?

सुबह की पाली में ड्रॉ से चयनित बच्चों की सूची 4 मई को सुबह 11 बजे जारी होगी और शाम की पाली के लिए चयनित बच्चों की सूची दोपहर 3 बजे जारी होगी। यह चयन सूची स्कूल के ही सूचना बोर्ड पर मौजूद होगी। इसके बाद 5 से 13 मई तक चयनित बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। स्कूलों में सीटें खाली रहने की स्थिति में 17 मई से 19 मई तक प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वालों के दाखिले होंगे।

दिशानिर्देश

कक्षा छह से लेकर नौ तक के एडमिशन को लेकर दिशानिर्देश जारी

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पिछले हफ्ते ही सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से कक्षा नौ तक में एडमिशन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। एडमिशन को लेकर सरकारी स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। अभिभावक 1800116888 और 10580 पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन

तीन चरणों में पूरी होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कक्षा छह से नौ तक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी। पहले चरण में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी। दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जून से चलेगी और फिर तीसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी। प्रवेश के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को आवंटित स्कूलों की सूची 20 मई को जारी होगी और दस्तावेज का वेरिफिकेशन 21 से 31 मई के बीच किया जाएगा।