अब IIT से प्राप्त कर सकेंगे MBBS की डिग्री, जानें कब होगी शुरूआत
क्या है खबर?
मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
आपको बता दें कि इंजीनियरिंग के टॉप संस्थान में गिने जाने वीले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) अब मेडिकल की पढ़ाई भी कराएंगे। जी हां, IIT से छात्र MBBS की डिग्री प्राप्त कर पाएंगे।
सबसे पहले इस पहल की शुरूआत IIT खड़गपुर से होने जा रही है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
2021
2021 से शुरू होगा पाठ्यक्रम
IIT खड़गपुर के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल डॉ बीसी रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च आउटडोर में पेशेंट डिपार्टमेंट शुरू होने जा रहा है।
इसके बाद ही IIT खड़गपुर MBBS कोर्स की शुरूआत करेगा। IIT खड़गपुर के अधिकारी के अनुसार संस्थान में MBBS की पढा़ई 2021 से शुरू की जाएगी।
संस्थान में संचालित होने वाले मेडिकल कोर्स का पाठ्यक्रम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के दिशा निर्देशों के तहत तैयारी किया जाएगा।
सीटें
पहले चरण में होंगी इतनी सीटें
IIT खड़गपुर में पहले चरण के लिए MBBS कोर्स की 50 सीटें होंगी। उसके बाद दूसरे चरण में सीटों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया जाएगा।
IIT खड़गपुर के अनुसार उनका उद्देश्य हेल्थ केयर डाटा साइंसेज और डाटा एनालिटिक्स पर ध्यान देकर उन्हें मुख्यधारा में लाना है। जिससे कि मेडिकल रिसर्च को देश में बढ़ावा मिल सके।
इसके लिए IIT खड़गपुर मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की भी योजना बना रहा है।
अस्पताल
अस्पताल में होंगी ये व्यवस्था
IIT खड़गपुर के वरिष्ठ शिक्षक अस्पताल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की लिस्ट में होंगे।
इसके साथ ही अस्पताल को क्रॉस सब्सिडी मॉडल और नॉन प्रॉफिट मोड पर चलाया जाएगा।
अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र में लोंगो को सेवाएं देने के लिए मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट्स की व्यवस्था भी होगी।
इतना ही नहीं संस्थान हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कॉमन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट हब की व्यवस्था भी कर रहा है।