Page Loader
NDA Exam 2019: 17 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रखें इन बातों का ध्यान

NDA Exam 2019: 17 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Oct 24, 2019
01:10 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। UPSC 17 नवंबर, 2019 को NDA परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इसलिए इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है। तैयारी करने का यह समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस लेख में हम आपको तैयारी के लिए टिप्स और परीक्षा पैटर्न बताएंगे।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

NDA-II 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उसके परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। आपको बता दें कि परीक्षा में गणित का और जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा। गणित में 300 नंबर के प्रश्न और जनरल एबिलिटी टेस्ट में 600 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। दोंनो के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। इस प्रकार लिखित परीक्षा पूरे 900 नंबर के लिए होगी। परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

तैयारी टिप #1

गणित के कुछ टॉपिक का ही रिवीजन करें

जैसा कि आपके पास समय कम है, इसलिए गणित के कुछ ही टॉपिक्स का रिवीजन करें। बता दें कि पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र के अनुसार सेट, रिलेशन ऐंड फंक्शन से लगभग आठ से दस प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं कॉम्प्लेक्स नंबर टॉपिक से पांच से सांत प्रश्न, प्रॉबेबिलिटी और स्टैटिस्टिक्स से सात से आठ प्रश्न, परम्यूटेशन ऐंड कॉम्बिनेशन से चार से पांच प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके साथ ही आरएस अग्रवाल की NCERT की एग्जाम्प्लर बुक भी पढ़ें।

तैयारी टिप #2

दूसरे पेपर के लिए ये पढ़ें

दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) में इंग्लिश के सेक्शन में पास होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। इंग्लिश में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको इसमें पास होने के लिए कुछ टॉपिक्स को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए। आपको पैसेज, क्लोज टेस्ट, सेंटेंस रिअरेंजमेंट, वन वर्ड सब्सिट्यूशन, ग्रामर, एंटॉनिम, सिनॉनिम, फ्रेजल वर्ब, इडियम ऐंड फ्रेजेज आदि पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

तैयारी टिप्स #3

टाइम को मैनेज करना सीखें

परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको समय पर खास ध्यान होगा। जी हां, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि निर्धारित समय में ही आपको सारे प्रश्नों के उत्तर देने हैं। इसलिए रिवीजन करते समय परीक्षा के लिए दिए गए समय में आप प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। प्रश्नों का हल करने के लिए अपनी स्पीड को अच्छा करने के लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

जानकारी

रिवीजन करना है बहुत जरुरी

किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करना जितना जरुरी है। उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है। रिवीजन करने से आपको पढ़ी हुई चीजें याद रहती हैं। रिवीजन करने के लिए आप मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें।