SBI PO Pre Exam 2019: अंतिम समय में तैयारी के लिए यहां से पढ़ें टिप्स
भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2019 आज यानी 08 जून, 2019 से शुरू हो गई हैं। SBI PO प्री परीक्षा चार स्लॉट 8, 9, 15 और 16 जून, 2019 को आयोजित की जा रहीं हैं। इस साल SBI ने कुल 2,000 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। आज के इस लेख से अंतिम समय में तैयारी के टिप्स पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 नंबरों के लिए आयोजित की जाती है। आपको प्रश्न पत्र को हल करने के लिए पूरे 60 मिनट मिलेंगे। परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अंग्रेजी से 30 नंबर के 30 प्रश्न, रीजनिंग से 35 नंबर के 35 प्रश्न और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से भी 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे।
इन चीजों को ले जाना न भूलें
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ले जाना बहुत जरुरी है, लेकिन एडमिट कार्ड के साथ कुछ और दस्तावेजों को ले जाना भी जरुरी है। सबसे पहले तो एडमिट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें, उसके बाद उसमें आवेदन पत्र में लगी फोटो जैसी पासपोर्ट साइज की फोटो लगाएं। इसके साथ ही एक आईडी प्रमाण पत्र और उसकी फोटो कॉपी ले जाना न भूलें और परीक्षा देने के लिए पेन, पेंसिल ले जाएं।
शॉर्ट नोट्स से करें रिवीजन
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है और रिवीजन का तरीका सही होना भी बहुत जरुरी है। परीक्षा के अंतिम समय में आपको जल्दी रिवीजन करने की जरुरत होती है और जल्दी रिवीजन करने का एक सबसे अच्छा तरीका आपके शॉर्ट नोट्स हैं। आप पढ़ाई करते समय अपने द्वारा शॉर्ट नोट्स बनाते हैं, जिसमें सूत्र, महत्वपूर्ण विंदु लिखे होते हैं। हम सलाह देगें कि रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स का प्रयोग करें।
मॉक टेस्ट जरुर दें
परीक्षा में अपने समय को कैसे मैनेज करना है ये समझने का सबसे सही तरीका मॉक टेस्ट है। इसलिए मॉक टेस्ट जरुर दें। इससे आपको अपने प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी है और आपको कैसे परीक्षा देनी है।
तनाव से दूर रहें, पूरी नींद लें
अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी अच्छ से करें, लेकिन तनाव में न रहें। तनाव से आपने जो कुछ भी अभी तक पढ़ा वो भूलने की उम्मीद होती है। इसलिए अच्छा खाएं और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरी नींद लें। ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें। कुछ नया न पढ़ें, जिससे की कंफ्यूजन की समस्या न हो। पहले से पढ़ी हुई चीजों की रिवीजन करें। पिछल साल के प्रश्न पत्र हल करें।