बच्चे को जन्म देने के 30 मिनट बाद महिला ने दी परीक्षा, हो रही तारीफ़
इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो समय-समय पर अपने जज़्बे से दुनिया को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। दरअसल, इथियोपिया की एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के आधे घंटे बाद ही सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा दी। जानकारी के अनुसार, चौंकाने वाला यह मामला इथियोपिया के मेटु शहर का है। इसके बाद से हर जगह सोशल मीडिया पर महिला के जज़्बे की तारीफ़ हो रही है।
प्रेग्नेंसी के दौरान कर रही थी पढ़ाई
बता दें कि अल्माज डेरेज नाम की महिला प्रेग्नेंसी के दौरान पढ़ाई कर रही थी। उसे उम्मीद थी कि डिलीवरी डेट आने से पहले ही उसकी परीक्षा हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। महिला की डिलीवरी डेट परीक्षा से एक महीने पहले की थी। रमज़ान की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद भी अल्माज ने परीक्षा की अपनी तैयारी जारी रखी, क्योंकि वह अपना साल ख़राब नहीं करना चाहती थी।
परीक्षा देने के लिए नहीं करना चाहती थी अगले साल का इंतज़ार: अल्माज
BBC की ख़बर के अनुसार, अल्माज ने कहा, "प्रेग्नेंसी के दौरान पढ़ाई कोई समस्या नहीं थी, लेकिन परीक्षा देने के लिए मैं अगले साल तक का इंतज़ार नहीं करना चाहती थी। इसलिए बच्चे के जन्म के आधे घंटे बाद ही परीक्षा दी।"
अस्पताल में बेड पर बैठकर दी परीक्षा
अल्माज के पति तादेस तुलु ने अस्पताल से परीक्षा देने के लिए स्कूल को मना लिया। इसके बाद अल्माज ने पश्चिमी इथियोपिया के ओरोमिया क्षेत्र के कार्ल मेटु अस्पताल में बिस्तर पर बैठकर गणित, अंग्रेज़ी और अम्हारिक की परीक्षा दी। 21 वर्षीया अल्माज के बच्चे की बात करें, तो वह बिलकुल स्वस्थ है। अल्माज को उम्मीद है कि वह इस सप्ताह के अंत में स्थानीय परीक्षा केंद्र में अपने बचे हुए विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकेगी।
बच्चे के जन्म के समय नहीं हुई मुश्किल
BBC की ओरोमो भाषा सेवा को अल्माज ने बताया, "क्योंकि मैं परीक्षा में बैठने के लिए काफ़ी भाग-दौड़ कर रही थी, इस वजह से बच्चे के जन्म के समय बिलकुल भी मुश्किल नहीं हुई।"
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इथियोपिया में कुछ महिलाएँ किशोरावस्था में ही स्कूल से बाहर निकल जाती हैं। बाद में वे केवल अपनी पढ़ाई ख़त्म करने और परीक्षा देने के लिए लौटती हैं। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा पास करने के बाद अल्माज यूनिवर्सिटी के लिए दो वर्षीय कोर्स करना चाहती है। जब से अल्माज की कहानी सामने आई है, सोशल मीडिया पर इसके जज़्बे की तारीफ़ हो रही है। इसे लोग वंडर वुमन कह रहे हैं।