INSPIRE फैलोशिप के लिए करें शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप साइंस और टेक्नोलॉजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी PhD कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग साइंस और टेक्नोलॉजी में PhD करने के लिए दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को INSPIRE स्कॉलरशिप दे रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कैसे करें आवेदन करें।
क्या है INSPIRE स्कॉलरशिप?
INSPIRE फैलोशिप के तहत इंजिनियरिंग, ऐग्रिकल्चर, फार्मेसी, मेडिसिन,वेटरिनरी आदि के फील्ड में डॉक्टोरल डिग्री या रिसर्च के लिए 1,000 फैलोशिप दी जाती हैं। इसके तहत कुल 1,000 फेलो को चुना जाता है और उनको पांच सालों तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार फैलोशिप और रिसर्च ग्रांट दिया जाता है। इसके लिए 07 अक्टूबर, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर, 2019 है।
कौन कर सकता है आवेदन
इसके लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या भारत के ऐकडेमिक इंस्टिट्यूशन से इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मासूटिकल, ऐग्रिकल्चरल और वेटरिनरी साइसेंज के साथ बेसिक/अप्लाइड साइंसेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में पहला स्थान प्राप्त किया हो। इसके साथ ही M.Sc या इंटेग्रेटिड M.Sc में 70% नंबर प्राप्त करने वाले भी इस फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट online-inspire.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को होम पेज पर जाकर रजसिट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी की जरुरत होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।