SBI Clerk 2019: अंतिम समय में तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता
SBI क्लर्क 2019 प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 जून, 2019 को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के एडमिट कोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपकी अच्छी तैयारी होना बहुत जरुरी है। परीक्षा से कुछ दिन पहले का समय तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होता है। अंतिम समय में तैयारी के लिए टिप्स यहां से पढ़ें।
स्कोरिंग टॉपिक्स के साथ शुरू करें रिविजन
परीक्षा के सिलेबस को देखते समय आप कई ऐसे टॉपिक्स को देखते हैं, जिनमें से पिछले पेपर में बड़ी संख्या में प्रश्न पूछे गए होंगे। उन टॉपिक्स में अच्छा स्कोर करने से आपके चयन सुरक्षित होने में काफी मदद मिल सकती है। परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले उन सभी टॉपिक्स की जाँच करें और उनका रिवीजन करें। जिससे कि आपकी उन पर पकड़ और भी अच्छी हो जाए और आप उनमें अच्छा स्कोर कर पाएं।
नए परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझें
नए परीक्षा पैटर्न को समझें। प्रश्नों, नंबरों और समय की अवधि के बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी है। जब आप परीक्षा पैटर्न की को अच्छे से समझ लेते हैं, तो आपको पता चलता है कि किस प्रश्न के लिए आपको कितना समय मिलेगा। जिसके बाद आप परीक्षा में उसी के अनुसार अपना प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं और आपको समय की कोई परेशानी नहीं होगी। ध्यान रखें हर गलत आंसर के लिए 0.25 नंबर काटा जाएगा।
एक ही प्रश्न पर न अटके रहें
जब आप किसी भी प्रश्न को हल कर रहे हों और अगर वो प्रश्न आपसे हल न हो, तो उसको हल करने की वजह आपको दूसरे प्रश्न को हल करना चाहिए। जब आप रिवीजन करें, तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि एक प्रश्न पर ही न अटके रहें। क्योंकि अगर आप रिवीजन के समय ऐसा करेंगे, तो हो सकता है कि आप पेपर के समय भी ऐसा करें और अपना समय एक ही प्रश्न में बरबाद कर दें।
मॉक टेस्ट जरुर दें
आपको परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट जरुर देने चाहिए। जिससे आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों का प्रकार आदि के बारे में पता चलेगा। आपको समय को कैसे मैनेज करना है इसके बारे में भी पता चलेगा और आप अपने प्रदर्शन में सुधार भी कर सकते हैं।
तनाव से दूर रहें
परीक्षा से कुछ दिन पहले अक्सर ऐसा होता है कि उम्मीदवार तनाव में आ जाते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। आप तनाव से दूर रहकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप तनाव में आ जाते हैं और पढ़ी हुईं चीजें भी भूल जाते हैं। इसके साथ ही हम आपको ये भी सलाह देंगे कि आप कुछ नया पढ़ने की न सोचें, क्योंकि नया और ज्यादा पढ़ने से आपको कंफ्यूजन हो जाता है।