
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान, रेलवे देगा 2.5 लाख लोगों को रोज़गार
क्या है खबर?
रेलवे की भर्ती देखने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है। रेलवे आपके लिए बहुत अच्छा मौका लेकर आ रहा है। रेलवे जल्द ही 2.5 लाख नई नौकरियां देेने जा रहा है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने खुद कहा है कि ये रेलवे के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा।
ये नौकरियां उन 1.5 लाख नौकरियों के अतिरिक्त होगी, जिन पर भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी होने ही जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान
रेल मंत्री गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भर्ती के बारें में जानकारी दी है।
पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि रेलवे लगभग 2.25 लाख से 2.5 लाख लोगों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और कहा कि 1.5 लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रकार रेलवे में लगभग चार लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
देखा जाए तो यह काफी बड़े स्तर की भर्ती होगी।
ट्विटर पोस्ट
पीयूष गोयल ने किया ऐलान
#WATCH: Railways Minister Piyush Goyal announces 2.50 Lakh additional vacancies in the Railways, says "New job opportunities for 2.25-2.50 Lakh people has been created, process for 1.50 Lakh vacancies is underway. So Railways, in a way, will be providing 4 Lakh jobs." pic.twitter.com/Oeccbuk3wu
— ANI (@ANI) January 23, 2019
पीयूष गोयल
अगले दो वर्ष में रिटायर होंगे लगभग एक लाख लोग
गोयल ने ट्वीट किया कि पिछले वर्ष करीब 1.5 लाख नौकरी देने का काम शुरू हुआ था। उसके बावजूद आज भी लगभग 1 लाख 32 हज़ार लोगों की रिक्रूटमेंट हुई है और अगले दो वर्ष में लगभग एक लाख लोगों के रिटायर होने का अनुमानित आंकड़ा है।
साथ ही कहा, 'नौजवान युवाओं का जोश भारतीय रेल की सेवा में आए और भारतीय रेल भी उसी जोश के साथ और अधिक अच्छा बने, इसके लिये हम उनका स्वागत करते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
पीयूष गोयल ने किया ट्वीट
नौजवान युवाओं का जोश भारतीय रेल की सेवा में आये, और भारतीय रेल भी उसी जोश के साथ और अधिक अच्छी बने, इसके लिये हम उनका स्वागत करते हैं : @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 23, 2019
जानकारी
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने वाली पहली संस्था होगी रेलवे
गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'www.naukri.com ने सर्वे में बताया कि 84% रिक्रूटर्स के अनुसार जनवरी 2019 से भारी मात्रा में नौकरियों का सृजन होने वाला है। साथ ही घोषणा की कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने वाली रेलवे पहली संस्था होगी।