Indian Army Recruitment 2019: SSC पदों के लिए निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार भारतीय सेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, उनको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने SSC Technical के लिए भर्तियां निकाली हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार भारतीय वायु सेना SSC भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आवेदन
23 जनवरी से शुरू हुए आवेदन
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उनको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी, 2019 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2019 है।
शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी कि SSC (T)-52 और SSCW (T)-53 में पुरूष उम्मीदवारों के लिए कुल 175 और महिला उम्मीदवारों के लिए 14 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस प्रकार 189 अविवाहित पुरूष और महिला उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकली हैं।
पात्रता
क्या है पात्रता
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है।
साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन से पहले अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन करने के बाद कोर्स अक्टूबर, 2019 से ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई, तमिलनाडु में शुरू हो जाएगा।
जानकारी
क्या है शारीरिक मानक
अगर हम शारीरिक मानक की बात करें तो पुरूष उम्मीदवारों की लम्बाई 157.5 सेमी होनी चाहिए और उनकी लम्बाई के अनुसार ही उनका वजन भी होना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 152 सेमी और वजन 42 किलो होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा। उसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को SSB साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
SSB में उम्मीदवारों को 2 स्टेज की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार स्टेज 1 को पास करेंगे वे ही स्टेज 2 के लिए पात्र होंगे।
उम्मीदवारों को 2 किलोमीटर की दौड़ 15 मिनट में करनी होगी। साथ ही 13 पुश अप, 25 सिट अप, 6 चिन अप और 3 से 4 मीटर की रोप क्लाइम्बिंग करनी होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर "officers entry apply/login" पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुलकर आएगी। अगर आपने पंजीकरण कर लिया हो तो अपना नाम, पासर्वड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मांगे गए विवरण भर कर रजिस्टर करें।
आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट भविषय के लिए निकाल लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से लें साथ ही यहां से करें आवेदन
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।