
जल्द और आसानी से करना चाहते हैं तरक्की तो भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां
क्या है खबर?
एक बेहतर भविष्य के लिए तरक्की करना जरूरी है।
सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले लोग कम समय में अधिक तरक्की करना चाहते हैं। इसके लिए वे कई नई स्किल्स और काम करने के नए-नए तरीके सीखते हैं।
इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस कारण वे तरक्की नहीं कर पाते।
कम समय में आसानी से तरक्की करने के लिए आपको यहां बताई गईं कुछ गलतियों को सुधारना होगा।
#1
अपनी मन की बात नहीं सुनना
अधिकतर लोगों का कहना होता है कि काम में मामले में आपको अपने मन की बात नहीं सुननी चाहिए। आपको हमेशा दिमाग से काम लेना चाहिए।
लोगों की ये सलाह काफी हद तक सही भी है, लेकिन ऑफिस में भी कई बार ऐसा मौके आते हैं, जिसमें दिमाग के फैसलों से ज्यादा मन के फैसले सही होते हैं।
इसी कारण प्रोफेशनल स्तर पर कई फैसलों के लिए आपको अपने मन की बात सुननी चाहिए। इससे तरक्की करने में मदद मिलेगी।
#2
खुश नहीं रहना
कोई भी व्यक्ति अपना आधा या उससे ज्यादा समय अपने ऑफिस में बिताता है। आपका काम आपके जीवन का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
आपको खुशी के साथ काम करना चाहिए और अपनी प्रोफेशनल लाइफ का लुत्फ उठाना चाहिए। काम को लेकर परेशान होना आम बात है, लेकिन आपको अपना काम खुशी से करना चाहिए।
अच्छे मन से काम करने से आपका काम बेहतर होगा और अगर काम बेहतर होगा तो तरक्की होना निश्चित है।
#3
अपने अनुसार काम नहीं करना
नौकरी करने वाले कई लोगों को ऐसा लगता है कि अपने सीनियर की हां में हां मिलाना ही सही है और ऐसा करने से ही तरक्की संभव है। ऐसा मानना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है।
आपकी तरक्की आपके काम और मेहनत के आधार पर होती है।
हालांकि, आपको सीनियर्स की बात माननी चाहिए, लेकिन अगर आपको लगता है कि उनके बताए हुए तरीके से ज्यादा सही आपका तरीका है तो आपको अपने तरीके से काम करना चाहिए।
#4
अपनी तुलना दूसरों से करना
अलग-अलग लोगों के काम करने की क्षमता और तरीका अलग-अलग होता है।
कई बार ऐसा होता है हम दूसरों की तरह बनना चाहते हैं, जिस कारण हम अपनी क्षमता से अधिक काम करते हैं, लेकिन ऐसा करने के बाद भी असफल होने पर हमारा आत्मविश्वास काफी कम हो जाता है और हम खुद को सबसे कम समझने लगते हैं।
इस बात को ध्यान में रखकर अपनी तुलना किसी से नहीं करें और अपनी क्षमता अनुसार काम करके तरक्की करें।
जानकारी
सीखना बंद करना
कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और तरक्की करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है। आपको अपने काम से संबंधित नई-नई स्किल्स सीखनी चाहिए, जिससे कि आप सबसे आगे निकलकर जल्द और आसानी से तरक्की कर सकें।