
UGC NET सहित कई परीक्षाओं की नई तारीखों की हुई घोषणा, सितंबर में होगा आयोजन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाया हुआ लॉकडाउन अब लगभग सभी जगह हटा दिया गया है। लोग वापस अपने काम पर लौट रहे हैं।
इसी बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने स्थगित हुई परीक्षाएं जैसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) OPENMAT, PhD, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है।
तारीखें
कब होगी कौन सी परीक्षा?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के साथ अब इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन भी सितंबर में किया जाएगा।
UGC NET का आयोजन 16-25 सितंबर के बीच किया जाएगा। DUET 6-11 सितंबर के बीच होगा।
वहीं IGNOU OPENMAT का आयोजन 15 सितंबर को, PhD प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर, ICAR AIEEA UG 7-8 सितंबर को होगा।
ICAR AIEEA PG और PhD के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं।
AIAPGET
AIAPGET को किया स्थगित
इन परीक्षाओं की नई तारीखें जारी करने के अलावा NTA ने 29 अगस्त को होने वाली ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) को स्थगित कर दिया है। अब इसका आयोजन 29 सितंबर को किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर यह परीक्षाएं मई या जून में होती थीं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
एडमिट
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षाओं से 15 दिन पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे, जिन्होंने सही प्रारूप में आवेदन किया होगा।
किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। सबको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करने होंगे।
इसमें परीक्षा केंद्र और रोल नंबर आदि जैसी जरूरी जानकारी दी जाएगी। बिना इसके उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षाएं
क्यों होता है इन परीक्षाओं का आयोजन?
UGC NET असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता देने के लिए होता है।
IGNOU OPENMAT का आयोजन IGNOU द्वारा कराए जा रहे MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए होता है।
वहीं DUET दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, ICAR AIEEA कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए और आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी में प्रवेश के लिए AIAPGET होता है।