अब NIT के छात्र IIT में कर सकेंगे पढ़ाई, इन छात्रों को मिलेगा प्रवेश
इंजीनियरिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ना होता है, लेकिन IIT में प्रवेश पाना आसान नहीं हैं। इसलिए छात्र अन्य टॉप संस्थान जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रवेश ले लेते हैं। लेकिन अब IIT दिल्ली इन छात्रों को अपना सपना पूरा करने का एक और मौका दे रही है। NIT से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) करने वाले छात्र अब IIT से पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इतने CGPA वाले छात्रों को मिलेगा प्रवेश
NIT में B.Tech के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले वे छात्र जो IIT से PhD करना चाहते हैं, अब बिना GATE पास किए ही PhD में प्रवेश ले सकते हैं। B.Tech के तीसरे वर्ष तक CGPA 8 या 8 से अधिक लाने वाले छात्रों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। उसके बाद छात्र IIT जाकर B.Tech की अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और PhD में प्रवेश ले सकते हैं।
क्या है इसका उद्देश्य?
IIT दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव के अनुसार इसकी घोषणा दीक्षांत समारोह में की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों को B.Tech की डिग्री तो NIT की ही मिलेगी, लेकिन PhD की डिग्री IIT की होगी। रामगोपाल राव का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य IIT में PhD छात्रों की संख्या को बढ़ाना है, लेकिन प्रवेश देने के लिए प्रवेश प्रकिया की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
अब बाहर से बुलाए जाएंगे विशेषज्ञ
अब केंद्र की तरह IIT भी लेटरल एंट्री पाटर्नरशिप योजना लेकर आ रहा है। इसके तहत प्रदूषण, पर्यावरण, इलेक्ट्रिकल व्हीकल जैसी योजनाओं में अपने शिक्षकों की जगह बाहर से फैकल्टी के तौर पर विशेषज्ञों को बुलाए जाएंगे। जिससे छात्र इस विषय की विशेषज्ञता जान पाएं।
अगले साल से शुरू होगा डबल डिग्री प्रोग्राम
रामगोपाल राव के अनुसार अगले साल से IIT दिल्ली डबल डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत छात्र B.Tech तो IIT से करेंगे, लेकिन MBA या M.Tech भारत या विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान से कर पाएंगे। डबल डिग्री प्रोग्राम में आधा कोर्स IIT से और बाकी कोर्स दूसरे संस्थान से पूरा होगा। इसमें छात्र छह साल की जगह पांच साल में दो डिग्री प्राप्त कर पाएंगे।